PM मोदी ने ट्विटर क्विज में लिया हिस्सा, काशी पर पूछे गए सवाल का दिया जवाब

एक ट्विटर एकाउंट द्वारा एक फोटो शेयर की गई, जिसमें एक जगमगाता नदी का तट, एक भव्य मंदिर, ढेर सारे लोग और पूजा-अर्चना, ये सभी चीजें नज़र आ रही हैं. हालांकि, इस सुंदर फोटो के साथ एक सवाल भी था. "क्या आप उस महान शहर की पहचान कर सकते हैं?"

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
PM मोदी ने ट्विटर क्विज में लिया हिस्सा, काशी पर पूछे गए सवाल का दिया जवाब

एक ट्विटर एकाउंट द्वारा एक फोटो शेयर की गई, जिसमें एक जगमगाता नदी का तट, एक भव्य मंदिर, ढेर सारे लोग और पूजा-अर्चना, ये सभी चीजें नज़र आ रही हैं. हालांकि, इस सुंदर फोटो के साथ एक सवाल भी था. "क्या आप उस महान शहर की पहचान कर सकते हैं?" लॉस्ट टेम्पल्स नाम (Lost Temples) के एक ट्विटर एकाउंट ने ये फोटो शेयर करते हुए सवाल पूछा. इस फोटो को देखते ही सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की ओर से तुरंत ही एक जवाब आया, जिसमें न केवल शहर बल्कि मंदिर की भी सही पहचान बताई गई.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, तस्वीर में शहर उत्तर प्रदेश का काशी (Kashi) था और मंदिर रत्नेश्वर मंदिर था.

पीएम मोदी ने अपने पुराने ट्वीट को लिखा और शेयर किया जहां उन्होंने ये तस्वीरें ट्वीट की थीं. "मुझे याद है कि कुछ साल पहले मैंने इस तस्वीर को साझा किया था. यह काशी का रत्नेश्वर महादेव मंदिर है, अपनी पूरी महिमा में."

Advertisement

एकाउंट लॉस्ट टेम्पल्स ने अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन के एक उद्धरण को प्राचीन भारत की तस्वीर के साथ साझा किया था.

Advertisement

बता दें कि लॉस्ट टेंपल्स एकाउंट को फॉलो करने वाले पीएम मोदी ने 2017 में देव दीपावली त्योहार से काशी की जादुई तस्वीरें शेयर की थीं. प्रधानमंत्री के ट्वीट को कुछ ही मिनटों में हजारों लाइक्स मिलने लगे.

Advertisement

कमेंट में भी बहुत से लोगों ने ट्विटर एकाउंट के सवाल का सही जवाब दिया था और शहर की पहचान काशी के रूप में की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article