भयानक टेंशन में भी मुस्कुराने पर मजबूर कर देगा पापा बेटी का ये क्यूट वीडियो, देखें VIDEO

एक पिता एक अनाउंसमेंट से किस तरह अपनी प्यारी बेटी को वीआईपी ट्रीटमेंट देता है, वो तरीका यकीनन आपका दिल ही जीत लेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोद में बेटी को लिए पायलट 'पापा' ने की अनाउंसमेंट, VIDEO देख हार बैठेंगे दिल

Pilot Dad Proudly Introduces Baby Daughter: पापा बेटी का रिश्ता सबसे प्यारा होता है और अगर बिटिया नन्ही सी हो तो फिर तो ये रिश्ता स्पेशल होने के साथ-साथ बेहद क्यूट भी हो ही जाता है. सोशल मीडिया पर पापा-बेटी की रिश्ते की क्यूटनेस फिर से एक बार देखने को मिल हो रही है. वीडियो ऐसा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल खुश हो जाए. अगर आप भयानक टेंशन से या स्ट्रेस से गुजर रहे हैं, तो बिना देरी किए इस वीडियो को देख ही डालिए. एक पिता एक अनाउंसमेंट से किस तरह अपनी प्यारी बेटी को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहा है, ये देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. वीडियो में क्यूट सी बेटी का अंदाज देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा. बता दें कि ये अनाउंसमेंट धरती के किसी कोने पर नहीं, बल्कि बीच हवा में किया गया था.

पायलट पिता का अनाउंसमेंट (Father Daughter Adorable Video)

ये वीडियो है साउथ वेस्ट एयरलाइंस के पायलट का, जो उन्होंने अपनी छोटी सी बेटी के लिए किया. इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो के मुताबिक पायलट का नाम बेन है, जो अपनी बेटी को गोदी में उठाए हुए हैं और कहते हैं कि 'मैं आपका फर्स्ट ऑफिसर बेन बोल रहा हूं, जो आपको डेनवर तक लेकर जाएगा. मेरे साथ मुझे लिटिल मिस एली रोज ज्वाइन कर रही हैं, जो मेरी बेटी हैं इसलिए मेरे लिए ये फ्लाइट बहुत स्पेशल है, क्योंकि मैं बतौर पायलट उसके साथ पहली बार उड़ान भर रहा हूं.' बेन ने आगे ये भी कहा कि, वो ज्यादातर खुश रहने वाली बच्चियों में से एक हैं, जो खिलखिलाती हैं और दस पर्सेंट वो परेशान करती है. मुझे उम्मीद है कि आपको 90 प्रतिशत वाली मिस रोज मिलेंगी, अगर नहीं तो इसके लिए आप उसकी मम्मी को ब्लेम करना.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'ये सेफेस्ट फ्लाइट है' (father daughter cute video)

पापा बेटी के इस क्यूट मोमेंट को अब तक 14 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. खुद साउथ वेस्ट एयर ने ये वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर एक यूजर ने लिखा कि बेटी साथ है तो ये सबसे सेफ फ्लाइट होगी. एक यूजर ने लिखा ब्यूटीफुल लिटिल गर्ल, ब्यूटीफुल फैमिली. एक यूजर ने लिखा कि, ये एक प्राउड फादर हैं. एक यूजर ने बताया कि, वो उस वक्त फ्लाइट में ही थे. बच्ची वाकई बहुत खुशमिजाज थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Puneet Khurana Death Case: खुदकुशी से पहले...पुनीत का Last Video | Metro Nation @10