"शानदार," "तेजस्वी," या "मन को जीतने वाला", ये वो शब्द हैं जिन्हें आप द बिग कैट सैंक्चुअरी (The Big Cat Sanctuary) द्वारा शेयर किए गए एथेना (Athena) नाम के जगुआर (jaguar) की इन अद्भुत छवियों को देखने के बाद बोलना पसंद करेंगे.
अभयारण्य ने बड़ी बिल्ली के जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर तीन फोटोज शेयर किए. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होने लिखा है, "हमारे सबसे शानदार मन को जीत लेने वाले और दुर्जेय जगुआर, एथेना को 18वां जन्मदिन मुबारक हो!"
उन्होंने यह भी लिखा कि एथेना 8 साल की उम्र में सितंबर 2011 में अभयारण्य में आई थी. उन्होंने कहा, "वह क्रोएशिया में जूलोस्की वार्टा ग्रेड ज़ाग्रेबा (Zoološki vrt grada Zagreba in Croatia) में पैदा हुई थी और सबसे पहले हमारे बड़े बिल्ली परिवार में शामिल होने से पहले पैराडाइज वाइल्डलाइफ पार्क (Paradise Wildlife Park) में कुछ समय बिताया."
देखें Photo:
कुछ ही मिनट पहले शेयर किए गए इस पोस्ट पर अबतक 600 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग कमेंट में एथेना को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. और फोटो की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.