फोटोग्राफर ने खींची राजस्थानी महिला की ऐसी तस्वीर, दिल को छू गई सादगी, यूजर्स बोले- इसे कहते हैं खूबसूरती

राजस्थानी महिलाओं की इसी खूबसूरती को कैप्चर करने एक विदेशी फोटोग्राफर राजस्थान पहुंचा, जिनका नाम है अहमद अल हंजौल. वहां उन्होंने एक राजस्थानी महिला की कुछ तस्वीरें क्लिक कीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोटोग्राफर ने खींची राजस्थानी महिला की ऐसी तस्वीर, दिल को छू गई सादगी

ये बात सच है कि खूबसूरती का कोई रंग नहीं होता. खूबसूरती तो देखने वाले के नजरिए में होती है. इंडिया में जहां लोग गोरे होने के लिए महंगे-महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं, वहीं विदेशी में लोग सांवला होने के लिए खुद को टैन करते हैं. राजस्थान की आग जैसी तपती गर्मी और वहां के तापमान के चलते लोगों का रंग सांवला होता है. लेकिन, जब आप उनके नैन-नक्श को देखेंगे, तो उनके फीचर्स किसी मॉडल से कम नहीं लगेंगे. 

राजस्थानी महिलाओं की इसी खूबसूरती को कैप्चर करने एक विदेशी फोटोग्राफर राजस्थान पहुंचा, जिनका नाम है अहमद अल हंजौल. वहां उन्होंने एक राजस्थानी महिला की कुछ तस्वीरें क्लिक कीं. जिनमें वो किसी हूर की खूबसूरती से कम नहीं नज़र आ रही थी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि फोटोग्राफर काले कपड़े के आगे एक महिला की तस्वीर निकालता है. इस महिला ने न तो कोई मेकअप किया है और न ही कोई स्टाइलिश कपड़े पहने होते हैं. उसने सादा-सिंपल कुर्ती और घाघरा पहना होता है और सिर पर एक स्टॉल ओढ़ रखा है.

देखें Video:

Advertisement

फोटोग्राफर महिला की पोर्ट्रेट तस्वीरें लेता है, जिनमें वह बिलकुल नेचुरल ब्यूटी लगती है. तस्वीर में जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है, वह थी महिला की गहरी आंखें. तस्वीर में उसका लुक इतना लुभावना लग रहा है कि देखने वालों की नज़रें उस पर अटक जाती हैं. इस फोटोग्राफर ने ऐसे कई भारतीय लोगों की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम (@ahmed.hanjoul.photography) पर पोस्ट की हैं. उसके कैमरे का कमाल वाकई देखने लायक है. इस वीडियो को अबतक 80 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

इस वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया है और ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सादगी में छिपी खूबसूरती को कैमरे ने बस पकड़ लिया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- रेगिस्तान की तपती रेत के बीच एक चेहरे ने ठंडी हवा सा सुकून दे दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सड़क पर घुटनों तक भरे पानी में मां को बाइक पर बैठाकर निकला शख्स, तभी थार वाले ने कर दिया खेला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: Deputy CM Vijay Sinha ने गोपाल खेमका के परिजनों से की मुलाकात
Topics mentioned in this article