इंटरनेट वो जगह है, जहां आपको ऐसी चीजें देखनी को मिल जाती हैं, जिनके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते. इसके अलावा कुछ ऐसी चीजें भी देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाते हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपे इन दिनों वायरल हो रहे पुराने बिल जरूर देखें होंगे. जिन्हें देखने के बाद आत के समय में लोग हैरान हो रहे हैं और ये सोच रहे हैं कि महंगाई किस कदर तेजी से बढ़ रही है. वायरल हो रहे पुराने बिलों को देखकर लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि पहले चीजें इतनी कम कीमत में मिल जाती थीं. हाल में बुलेट का बिल, साइकिल का बिल और गेंहू का बिल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इसी कड़ी में अब एक नया बिल शामिल हो गया है, जो है पेट्रोल (Petrol) का बिल.
इन दिनों बढ़ती महंगाई के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम कितनी तेजी से बढ़े रहे हैं, ये तो आप सभी जानते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर पेट्रोल पंप की 1963 की एक रसीद वायरल हो रही है, जिसमें 5 लीटर पेट्रोल की कीमत इतनी लिखी है कि आज के 1 लीटर तेल की कीमत में आप उस वक्त 100 लीटर से ज्यादा पेट्रोल खरीद सकते थे.
सोशल मीडिया पर Bharat Petrol Supply Co. का एक 'कैश मेमो' काफी वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि यह रसीद ईंधन भरवाने के बाद पेट्रोल पंप की तरफ से ग्राहक को दी गई होगी, जो 2 फरवरी 1963 की है. इसमें 5 लीटर पेट्रोल की कीमत के सामने 3 रुपये 60 पैसे लिखे हैं. इसके मुताबिक एक लीटर पेट्रोल 72 पैसे का हुआ. अब वायरल हो रही यह तस्वीर पहले भी वायरल हो चुकी है, जिसे साल 2015 से ट्विटर से लेकर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया था.