बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, जानें क्या था बॉस का रिएक्शन

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक पालतू बिल्ली ने अपनी ही मालकिन की नौकरी खा ली. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पालतू बिल्ली ने खा ली अपनी ही मालकिन की नौकरी, बॉस को भेज दिया रेजिग्नेशन लेटर

Cat sent resignation letter to boss: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है, जिसके बारे में जानकर आपको हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी. मामला एक बिल्ली से जुड़ा है, जिसने अपनी ही मालकिन की नौकरी खा ली. दरअसल, चीन की एक महिला को अपनी पालतू बिल्ली की वजह से अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.

एक एंटर और काम तमाम

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाला मामला दक्षिण-पश्चिमी चीन के चोंगकिंग शहर से सामने आया है, जहां 25 वर्षीय एक महिला (जो कि अपनी नौ बिल्लियों के साथ रहती हैं) अपनी नौकरी से इस्तीफा देने का मन बना रही थी, लेकिन पैसों की तंगी के चलते वो फैसला नहीं ले पा रही थीं. कथित तौर पर वो इस सोच में उलझी हुई थी कि, मेल भेजूं या नहीं, तभी उनकी बिल्ली ने अचानक से लैपटॉप पर छलांग लगा दी, इस बीच बिल्ली से गलती से 'एंटर' का बटन दब गया, फिर क्या था इस्तीफा तुरंत बॉस के पास पहुंच गया.

बॉस ने सारी दलीलें कई खारिज

बिल्ली की इस गलती की वजह से घबराई महिला ने तुरंत अपने बॉस से संपर्क किया और पूरी बात बताई. महिला ने अपने बॉस को बताया कि उनकी पालतू बिल्ली की वजह से ऐसा हो गया, असल में उनका इस्तीफा भेजने का कोई इरादा नहीं था. महिला की लाख सफाई के बाद भी बॉस ने उनकी कोई दलील नहीं मानी और आखिरकार इस्तीफा स्वीकार कर लिया. इसके बाद महिला को सिर्फ नौकरी ही नहीं गंवानी पड़ी, बल्कि साल के आखिर में मिलने वाला बोनस से भी हाथ धोना पड़ा.
 

Advertisement

पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं सामने

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह मामला वायरल हुआ लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक यूजर ने लिखा, आपकी बिल्ली ने शायद आपके बॉस का ही भला किया है, उन्हें बोनस का खर्च बचा दिया. ये कोई पहली मामला नहीं है, ऐसे ही कई और मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. इससे पहले अमेरिका में एक कुत्ते ने गलती से 911 नंबर डायल कर दिया. जैसे ही पुलिस मालिक के घर पहुंची हैरान रह गई. इसी तरह ब्रिटेन में एक तोते ने स्मोक अलार्म की आवाज की नकल कर पड़ोसियों को ही चौंका दिया था. इसका अंजाम ये रहा है कि, पड़ोसियों ने दमकल विभाग को बुला लिया और फिर बाद में पता चला कि अलार्म असल में एक तोते की आवाज थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story

Featured Video Of The Day
Top News March 14: FIR Against Sisodia, Satyendar Jain | Tamil Nadu Replaces Rupee Symbol