कई बार जब हम बस या ट्रेन में सफर कर रहे होते हैं तो हमें इतनी ज़ोर की नींद आने लगती है कि हम खड़े या बैठ रहकर ही गहरी नींद में सो जाते हैं. ऐसा में कई बार लोगों के साथ हादसा भी हो जाता है या फिर गहरी नींद सो जाने की वजह से वो अपनी जगह से आगे निकल जाते हैं और फिर उनका समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होता है. कई बार तो सोने की नजह से लोगों का सामान भी चोरी हो जाता है.
देखें Video:
सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोते हुए लोगों के कई मजेदार नजारे दिखाए गए हैं. सभी क्लिप्स काफी मजेदार हैं. लेकिन, उस वीडियो में जो सबसे पहली क्लिप है वो ज्यादा ही दिलचस्प है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि एक शख्स बस में बैठा गहरी नींद में सो गया है. जैसे ही बस को झटका लगता है वो शख्स सामने खड़ी एक महिला के ऊपर गिरता है और उस महिला की स्कर्ट उतर जाती है. बस इतने में महिला उसे मारना शुर कर देती है.
ये पूरा वीडियो ही देखने में काफी मजेदार है. वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन में रुपिन शर्मा ने लिखा है, कुछ कुछ होता है. लोग वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही मजेदार कैप्शन भी दे रहे हैं.