बस में बैठकर गहरी नींद में सो गया था शख्स, झटका लगते ही महिला के ऊपर गिरा और फिर हुआ कुछ ऐसा - देखें Funny Video

वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि एक शख्स बस में बैठा गहरी नींद में सो गया है. जैसे ही बस को झटका लगता है वो शख्स सामने खड़ी एक महिला के ऊपर गिरता है और उस महिला की स्कर्ट उतर जाती है. बस इतने में महिला उसे मारना शुर कर देती है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बस में बैठकर गहरी नींद में सो गया था शख्स, झटका लगते ही महिला के ऊपर गिरा और फिर

कई बार जब हम बस या ट्रेन में सफर कर रहे होते हैं तो हमें इतनी ज़ोर की नींद आने लगती है कि हम खड़े या बैठ रहकर ही गहरी नींद में सो जाते हैं. ऐसा में कई बार लोगों के साथ हादसा भी हो जाता है या फिर गहरी नींद सो जाने की वजह से वो अपनी जगह से आगे निकल जाते हैं और फिर उनका समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होता है. कई बार तो सोने की नजह से लोगों का सामान भी चोरी हो जाता है.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोते हुए लोगों के कई मजेदार नजारे दिखाए गए हैं. सभी क्लिप्स काफी मजेदार हैं. लेकिन, उस वीडियो में जो सबसे पहली क्लिप है वो ज्यादा ही दिलचस्प है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि एक शख्स बस में बैठा गहरी नींद में सो गया है. जैसे ही बस को झटका लगता है वो शख्स सामने खड़ी एक महिला के ऊपर गिरता है और उस महिला की स्कर्ट उतर जाती है. बस इतने में महिला उसे मारना शुर कर देती है.

Advertisement

ये पूरा वीडियो ही देखने में काफी मजेदार है. वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन में रुपिन शर्मा ने लिखा है, कुछ कुछ होता है. लोग वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही मजेदार कैप्शन भी दे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan Atom Bomb की दुहाई देकर अपनी किस कमजोरी को छुपाना चाहता है?