देशभर में जहां एक तरफ तेजी से सभी को कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लगाई जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra), पुणे (Pune) जैसे राज्यों में तो फिर से लॉकडाउन (Lockdown) भी लगाया जा रहा है. लोगों को इस बात कि चिंता हो रही है कि कहीं एक बार फिर से कोरोना पहले की तरह वापस न आ जाए. इसी बीच बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें Video:
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘क्यों लोग टीके की दूसरी खुराक के बाद भी कोविड पॉजिटिव हो रहे हैं'… उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, वो देखने में काफी मजेदार है. आप इस वीडियो में देखेंगे कि एक ट्रेन बड़ी तेज रफ्तार में आ रही है. तभी पटरी पर ट्रेन के सामने आकर एक शख्स नाचने लगता है. जैसे ही ट्रेन उसके नजदीक आती है, वो ट्रेन को पैर से धक्का मारकर पीछे की ओर धकेल देता है.
लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अबतक इस वीडियो को 27 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रह हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये रजनीकांत की किस फिल्म का सीन है'. तो दूसरे यूजर ने लिखा- ‘वैक्सीन का अभी ट्रायल चल रहा है.'