अगर आपको अपनी पुरानी बेकार पड़ी कार को फिर से अच्छी कीमत में बेचना हो तो इसके लिए आप क्या करेंगे ? आप कार में नए पार्ट्स लगवाएंगे, मरम्मत कराएंगे, पेंट कराएंगे और उसको पूरी तरह से नया बनाने में पैसे भी खर्च करेंगे, जिससे खरीदार को कार पसंद आ जाए और ज्यादा से ज्यादा कीमत में आपकी कार बिक सके. ऐसा ही कुछ किया, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दो दोस्तों ने. उन्होंने अपनी एक पुरानी और 'बेकार' कार पर पैसा खर्च किया, लेकिन मरम्मत, नए हिस्सों या पेंट कराने में नहीं. बल्कि उन्होंने कार के साथ कुछ ऐसा अनोखा किया, जो आप सोच भी नहीं सकते हैं.
माइकल ब्रोखुयसे और मार्टी सोकोलिंस्की (Michael Broekhuyse and Marty Sokolinski) ने अपनी बेकार होल्डन एस्ट्रा (Holden Astra) कार की कीमत को बढ़ाने के लिए उस पर 40,000 सिक्के चिपका दिए. इन दोस्तों ने अपनी कार के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे अबतक 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस 4 मिनट की वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कैसे दोनों दोस्तों ने मिलकर इस कार पर 40 हजार सिक्के चिपका डाले और उसके बाद वे अपनी कार को लेकर ब्रिसबेन की सड़कों पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
देखें Video:
कार में सिक्के चिपकाने के बाद वे अपनी कार को कई डीलर्स और कार खरीददारों के पास लेकर गए, लेकिन सभी ने उन्हें निराश कर दिया. लेकिन, इन दोस्तों के इस अजीबोगरीब कारनामे के बाद उनकी कार की कीमत 500 ड़ॉलर से 3 हजार ड़लर बढ़ गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इन दोस्तों की तारीफ कर रहे हैं.