DJ वाले बाबू ने बजाई कोरोना ट्यून, तो झूमकर नाचने लगे लोग, देख हैरान IPS बोला- 'विडंबना' - Watch Video

आईपीएस ऑफिसर संतोष सिंह (IPS Officer Santosh Singh) ने एक वीडियो (Viral Video) शेयर किया है, जहां डीजे पर लोग कोरोना ट्यून पर डांस करते दिख (Peoples Dancing On Corona Tune) रहे हैं. आईपीएस ने इस वीडियो पर हैरानी जताई है और रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
DJ वाले बाबू ने बजाई कोरोना ट्यून, तो झूमकर नाचने लगे लोग, देख हैरान IPS बोला- 'विडंबना' - Watch Video
DJ वाले बाबू ने बजाई कोरोना ट्यून, तो झूमकर नाचने लगे लोग, IPS ने दिया ऐसा रिएक्शन - देखें Video

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. रोज तीन लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं. लोग नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो नियमों को तोड़ रहे हैं और पुलिस उन पर एक्शन ले रही है. इसी बीच आईपीएस ऑफिसर संतोष सिंह (IPS Officer Santosh Singh) ने एक वीडियो (Viral Video) शेयर किया है, जहां डीजे पर लोग कोरोना ट्यून पर डांस करते दिख (Peoples Dancing On Corona Tune) रहे हैं. आईपीएस ने इस वीडियो पर हैरानी जताई है और रिएक्शन दिया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग डीजे पर डांस कर रहे हैं. तभी गाना रुकता है और कोरोना ट्यून बजने लगता है. फिर पीछे से म्यूजिक बजने लगता है. तभी लोग डांस करने लगते हैं. कोरोना ट्यून में एक महिला कहती है, 'कोरोनावायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है. पर याद रहे, हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं.'

आईपीएस ऑफिसर संतोष सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'विडंबना'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 4 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 400 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने इस वीडियो पर हैरानी जताई है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Featured Video Of The Day
20 May को होगा Maharashtra Goverment का विस्तार, Chhagan Bhujbal लेंगे मंत्री पद की शपथ