डॉक्टर की सुंदर राइटिंग देख लोग हुए दंग, कहा- ये Prescription तो प्रिंटिंग मशीन जैसी दिख रही है

सोशल मीडिया पर इस पर्चे को @Thalapathiramki नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है – केरल के डॉक्टर के हाथों की लिखावट. पर्चे में इतनी सफाई से लिखा गया है कि आप दंग रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Neat Handwriting on Prescription: डॉक्टर जब हमें कुछ लिखकर देते हैं तो हमें समझ में बिल्कुल नहीं आता है. वो क्या लिखते हैं किसी को नहीं पता होता है. हम जब मेडिकल स्टोर में जाते हैं तो हमें बस दवाइयां मिल जाती हैं. लोग अक्स अपने बच्चों को ताने भी देते हैं कि तुम्हारी हैंडराइटिंग तो डॉक्टर जैसी है. मगर इन सबके बावजूद एक डॉक्टर हैं, जिनकी हैंडराइटिंग काफी सुंदर और बेहतरीन है. ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. देखा जाए तो इस वक्त एक डॉक्टर (Doctor's Viral Prescription) का लिखा हुआ प्रेस्क्रिप्शन सुर्खियां बटोर रहा है.

देखें तस्वीर

सोशल मीडिया पर इस पर्चे को @Thalapathiramki नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है – केरल के डॉक्टर के हाथों की लिखावट. पर्चे में इतनी सफाई से लिखा गया है कि आप दंग रह जाएंगे.

इस पोस्ट को लोग पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वायरल हो रही यह तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा है- ये देखकर मैं पूरी तरह से दंग हो गया हूं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत सुंदर राइटिंग है. ऐसा लग रहा है कि ये किसी प्रिटिंग मशीन से निकल कर आ रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकी Saifullah Khalid ने Jammu Kashmir हमले से झाड़ा पल्ला, जारी किया बयान