बिहार में हुई आम खाने की प्रतियोगिता, थाली भर-भर आम खाते दिखे लोग, Video देख मुंह में आ जाएगा पानी

यह प्रतियोगिता बागवानी निदेशालय, कृषि विभाग द्वारा आयोजित की गई थी और 18 जून तक तीन दिनों तक चली.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार में हुई आम खाने की प्रतियोगिता, थाली भर-भर आम खाते दिखे लोग

यह कहना काफी सुरक्षित है कि भारत में ज्यादातर आबादी के लिए आम उनका पसंदीदा फल है. गर्मी के मौसम में यह फल व्यापक रूप से उपलब्ध होता है और लोग इसकी विभिन्न किस्मों का आनंद लेना पसंद करते हैं. जब हम इस पर बात कर ही रहे हैं, तो आइए हम आपको बिहार (Bihar) में आयोजित एक आम खाने की प्रतियोगिता के बारे में बताते हैं. प्रतियोगिता बिहार के पटना में राज्य स्तरीय आम उत्सव (mango festival) का एक हिस्सा थी.

यह प्रतियोगिता बागवानी निदेशालय, कृषि विभाग द्वारा आयोजित की गई थी और 18 जून तक तीन दिनों तक चली. प्रतियोगिता का आयोजन पश्चिम चंपारण के बेतिया में किया गया था और इसका एक वीडियो आकाशवाणी समाचार द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया था.

देखें Video:

क्लिप में कई प्रतियोगियों को बड़े चाव से आम खाते हुए देखा जा सकता है. उनके सामने फलों से भरी एक थाली थी और उन्हें एक निश्चित समय पर इसे खत्म करना था.

ज्ञान भवन में आम उत्सव सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में आम की कई विदेशी किस्में प्रदर्शित की गईं.

"सब जिंदगी जीते हैं, हम जुनून जीते हैं" : कैलाश खेर ने बताया कैसे हुई परवरिश

Featured Video Of The Day
Iran Protests में 'Death Penalty' का फरमान, Trump ने दी बड़ी धमकी | Iran Crisis । Khamenei