पाक टीम का समर्थन पर भड़के लोग, शख्स से माफी मंगवाई और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए

वीडियो में दिखाया गया है कि व्लॉगर का उस व्यक्ति से संक्षिप्त बातचीत भी हुई. इसमें व्लॉगर पूछता है कि कौन खेल रहा है? क्या आप न्यूजीलैंड का समर्थन कर रहे हैं? इसके जवाब में दुकानदार जवाब देता है कि पाकिस्तान का समर्थन कर रहा हूं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

गोवा के कैलंगुट में एक वीडियो में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का समर्थन करते दिखने वाले एक दुकानदार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और ‘भारत माता की जय' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी छाया हुआ था. कुछ लोगों के एक समूह ने बृहस्पतिवार को उस व्यक्ति को माफी मांगने और भारत के समर्थन में नारा लगाने के लिए मजबूर किया.

यह घटना एक ट्रैवल व्लॉगर की ओर से जारी बिना तिथि वाले वीडियो के चलते हुई. इस वीडियो में उत्तरी गोवा के कैलंगुट स्थित दुकान के मालिक को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का समर्थन कर रहा है, क्योंकि उसका क्षेत्र एक मुस्लिम क्षेत्र है. जब वीडियो बनाया गया था तब पाकिस्तान का मुकाबला जाहिर तौर पर न्यूजीलैंड से हो रहा था.

वीडियो में दिखाया गया है कि व्लॉगर का उस व्यक्ति से संक्षिप्त बातचीत भी हुई. इसमें व्लॉगर पूछता है कि कौन खेल रहा है? क्या आप न्यूजीलैंड का समर्थन कर रहे हैं? इसके जवाब में दुकानदार जवाब देता है कि पाकिस्तान का समर्थन कर रहा हूं. व्लॉगर ने उससे फिर पूछा कि ऐसा क्यों. इस पर उसने जवाब दिया कि उसका क्षेत्र एक मुस्लिम क्षेत्र है.

इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों का एक समूह दुकानदार के पास पहुंच गया और उससे वीडियो के बारे में पूछताछ करने लगे. लोगों ने उसे माफी मांगने और ‘भारत माता की जय' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.

Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?