Ambulance को रास्ता देने के लिए लोगों ने गाड़ियों से बाहर निकलकर किया कुछ ऐसा, अब जमकर हो रही तारीफ - देखें Video

यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में कुछ लोगों ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिसके लिए अब नकी जमकर तारीफ की जा रही है. इन लोगों ने रास्ते में एंबुलेंस (Ambulance) को ज्यादा देखकर उसके लिए पूरी सड़क को ही खाली कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Ambulance को रास्ता देने के लिए लोगों ने गाड़ियों से बाहर निकलकर किया कुछ ऐसा

हर मिनट मायने रखता है जब एक मरीज को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जाता है. हालांकि, आपातकालीन वाहनों के लिए स्पष्ट मार्ग के लिए यातायात हमेशा अनुकूल नहीं होता है. लेकिन, यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में कुछ लोगों ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिसके लिए अब नकी जमकर तारीफ की जा रही है. इन लोगों ने रास्ते में एंबुलेंस (Ambulance) को ज्यादा देखकर उसके लिए पूरी सड़क को ही खाली कर दिया. ताकि वो एंबुलेंस समय से अस्पताल पहुंच सके और मरीज को परेशानी न हो. ये घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसकी सोशल मीडिया पर अब जमकर तारीफ हो रही है.

देखें Video:

एम्बुलेंस के डैशकैम से कैद किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर सामने की ओर लोग अपनी गाड़ियों से निकलकर बाहर आ गए हैं और एंबुलेंस के लिए सड़क को खाली कर रहे हैं, ताकि एम्बुलेंस को जल्दी से रास्त मिल सके. टिकटॉक पर शेयर की गई ये क्लिप ने तेजी से सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई.

Advertisement

वहीं अब लोग इस वीडियो को देखकर मदद करने वाले लोगों की सराहना कर रहे हैं. ये वीडियो Nextdoor नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोग ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: क्या Wazirpur में हो सकेगी AAP की वापसी? | NDTV India
Topics mentioned in this article