अगर यह कहा जाए कि दुनिया में सबसे बड़ा देसी देश कौनसा है, तो यकीनन भारत का नाम जुबां पर सबसे पहले आएगा. एक तरफ भारत दिन ब दिन तरक्की कर रहा है, तो दूसरी ओर लोगों का देसीपन और उनके अजब-गजब जुगाड़ इसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. इस वीडियो को देखने के बाद आप उन लोगों की तरह कहने लगेंगे, जो यह कह रहे हैं कि यह टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए. दरअसल, एक फंक्शन में जब मेहमान दावत कर रहे थे, तो बारिश ने सारा खेल बिगाड़ कर रख दिया. अब वीडियो में देखें कि मेहमानों ने बारिश से बचते हुए कैसे दावत का स्वाद चखा.
खाना नहीं रुकना चाहिए (People Eating Video Amid Rain)
यह वीडियो राजस्थान के मशहूर शहर अजमेर से आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ओपन टेंट में मेहमान बारिश होने के चलते फूड टेबल के नीचे बैठकर खाना खा रहे हैं. इसमें ना सिर्फ बच्चे, बल्कि महिला और बूढ़े और जवान भी शामिल हैं. कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जो बारिश के बीच खुले आसमान के नीचे खाना खा रही हैं. इन सभी को बारी-बारी से खाना भी परोसा जा रहा है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर 2 लाख 83 हजार 985 लाइक्स आ चुके हैं.
देखें Video:
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स (People Eating Video)
इस वीडियो को देख एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, यह टेक्नोलॉजी अजमेर से बाहर नहीं जानी चाहिए. दूसरा यूजर लिखता है, 'भारत में ऐसा ही होता है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'बारिश भले ही लेकिन खाना नहीं रुकना चाहिए'. चौथा यूजर लिखता है, 'खाने पर कॉन्सेंट्रेट करें'. इस वीडियो का कमेंट बॉक्स लाफिंग इमोजी से भर चुका है. एक और लिखता है, भाई बारिश एक तरफ और खाना एक तरफ है'. एक ने लिखा है, खाने से कोई कंप्रोमाइज नहीं.' इस वीडियो पर लोगों के अब ऐसे ही कमेंट्स आ रहे हैं.
ये Video भी देखें: