बैसाखी के सहारे एक पैर से फुटबॉ़ल खेलते हुए खिलाड़ियों की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं लोग

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खिलाड़ी बैसाखी के सहारे फुटबॉल खेल रहे हैं. लोगों का ये अंदाज़ बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लोग लिख रहे हैं कि इन सभी खिलाड़ियों की हिम्मत की दाद देता हूं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Men Playing Football Using Crutches: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्राउंड पर कई खिलाड़ी एक पैर से फुटबॉल खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. ये सभी खिलाड़ी आम खिलाड़ियों की तरह ही फुटबॉल खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो रहे हैं. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि लोग ऐसी भी स्थिति में फुटबॉल खेल सकते हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खिलाड़ी बैसाखी के सहारे फुटबॉल खेल रहे हैं. लोगों का ये अंदाज़ बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लोग लिख रहे हैं कि इन सभी खिलाड़ियों की हिम्मत की दाद देता हूं. जिंदगी में बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं, जो उत्साह में रहते हैं. 

वायरल हो रहे वीडियो को भारतीय पुलिस अधिकारी ने शेयर किया है. इसके साथ इन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में इन्होंने लिखा है- ये हिम्मती मानव हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं हैं. वहीं इस वीडियो पर 40 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार वीडियो है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- हिम्मत को सलाम.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PoK से सटे भारत के आखिरी गांव में सीजफायर के बाद हालात कैसे? | Loc | War