नोएडा फ्लाईओवर के पिलर्स पर दिख रही मनमोह लेने वाली मिथिला पेंटिंग, लोगों को पसंद आ रही है

जानकारी के लिए बता दें कि मिथिला पेंटिंग बिहार की पहचान है, जो अब ग्लोबल बन चुकी है. शुरुआत में इसे महिलाएं रंगोली की तरह बनाती थीं। धीरे-धीरे इस कला ने आधुनिक रूप ले लिया और कपड़ों,दीवारों और कागज पर भी बनाई जाने लगी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नोएडा के फ्लाईओवर (Mithila Painting) के पिलर पर मिथिला पेंटिंग की झलक देखने को मिल रही है. ये पेंटिंग बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है. लोगों को ये पेंटिंग बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. दरअसल, शहर को सुंदर बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने फ्लाईओवर के पिलर्स पर मिथिला पेंटिग बनाई है, जो सुंदर लग रही है. इन पेंटिंग्स को नोएडा अथॉरिटी (Promoting culture with Mithila paintings की सीईओ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है. सोशल मीडिया पर लोग इन तस्वीरों को देखने के बाद बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.

देखें ट्वीट

बिहार की संस्कृति और कला में मिथिला पेंटिंग का एक अहम भूमिका है. नोएडा अथॉरिटी मिथिला पेंटिंग के ज़रिए शहर को सुंदर बनाने की कोशिश की है. मिथिला पेंटिंग को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं, ऐसे में संस्कृति और सुंदरता को एक साथ पिरोने की कोशिश की गई है.

इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर कई लोगों के लाइक्स मिले हैं. वहीं कई यूज़र्स ने इस ट्वीट पर कमेंट भी किया है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही सुंदर प्रयास. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- हमें गर्व है.

जानकारी के लिए बता दें कि मिथिला पेंटिंग बिहार की पहचान है, जो अब ग्लोबल बन चुकी है. शुरुआत में इसे महिलाएं रंगोली की तरह बनाती थीं। धीरे-धीरे इस कला ने आधुनिक रूप ले लिया और कपड़ों,दीवारों और कागज पर भी बनाई जाने लगी. 

देखें वायरल वीडियो- Video: सड़क पर गड्ढों की शिकायत कर रहा था शख्स, बस, फिर सच साबित हो गया

Featured Video Of The Day
Budget 2025: PM Modi से लेकर मंत्री और सांसद तक, क्यों कर रहे वित्त मंत्री Nirmala Ji को प्रणाम?