मस्ती करना किसे अच्छा नहीं लगता है. अब चाहे इंसान हो या फिर जानवर जब भी उन्हें मस्ती करने का मौका मिलता है तो वो इसका जमकर लुत्फ उठाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर पेंगुइन (Penguin) का एक मजेदार वीडियो वायरल (Funny Viral Video) हो रहा है, जिसे देख यकीनन आपको भी अपनी मस्तीभरे दिन याद आ जाएंगे. पंगुइन्स (Penguins) से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं, जिसमें आइसबर्ग (Iceberg) पर खड़े होकर समुद्र को निहारते एक पेंगुइन को उसका दोस्त पीछे से आकर पानी में धकेल देता है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indain Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने शेयर किया है. सुशांत नंदा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- हम सभी का स्कूल में ऐसा कोई साथी रहा होगा. अब तक इस वीडियो को 22.2K से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी है. एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी की हंसी छूट जाएगी. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- सिर्फ स्कूल में ही नहीं, वर्क प्लेस में भी आपको ऐसे लोग अक्सर मिलते रहते हैं.
यहां देखिए वीडियो-
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र के बीचों-बीच जमी बर्फ पर खड़े होकर एक पेंगुइन समुद्र को गौर से निहार रहा है, तभी अचानक उसका एक दोस्त उसके पीछे आता है और उसे धक्का मारकर पानी में गिरा देता है. दोस्त को धक्का मारने के बाद जब वो पेंगुइन आइसबर्ग पर खड़ा रहता है तो पीछे से एक और पेंगुइन आता है और उसे धक्का मारकर पानी में गिरा देता है. इसके बाद यह सिलसिला यूं ही चलता रहता है. यह वीडियो इतना मजेदार है कि यह लोगों को उनके बचपन के दिनों की याद दिला रहा है.