तितली का पीछा करते दिखे ढेरों पेंगुइन, परेशान होकर तितली ने दिखाई ऐसी चालाकी, देखकर आएगा मज़ा

एक वीडियो में पेंगुइन को तितली का पीछा (penguins chasing a butterfly) करते हुए दिखाया गया है. एक बाड़े में 3 पेंगुइन देखे जा सकते हैं और वो सभी उड़ती हुई तितली का पीछा कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तितली का पीछा करते दिखे ढेरों पेंगुइन

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में पेंगुइन को तितली का पीछा (penguins chasing a butterfly) करते हुए दिखाया गया है. एक बाड़े में 3 पेंगुइन देखे जा सकते हैं और वो सभी उड़ती हुई तितली का पीछा कर रहे हैं. मिलियन डॉलर के इस वीडियो को ट्विटर हैंडल Yoda 4ever ने शेयर किया है. वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप सबसे पहले तीन पेंगुइन को एक तितली का पीछा करते हुए देख सकते हैं. कुछ ही देर में और भी पेंगुइन पीछा करने में शामिल हो जाते हैं. इन पक्षियों को तितली का पीछा करते और उसके साथ खेलते देखना बुहत मनमोहक है.

देखें Video:

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "पेंगुइन एक तितली का पीछा करते हुए."  एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "क्या किसी और को यह आभास हुआ कि तितली जानती थी कि क्या हो रहा है और वह पूरे समय अपने पंखों पर हिलाती रही?"

गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व पर फूलों से सजा Golden Temple

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express