वर्दी में रील्स का जुनून, बोधगया मंदिर परिसर में महिला पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान बनाया वीडियो, उठे सवाल

angel_simran_1810 नाम के यूज़र आईडी से ये इंस्टाग्राम अकाउंट है. इस अकाउंट में 30 हज़ार से ज़्यादा फोलवर्स मौजूद हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
वर्दी में रील्स का जुनून, बोधगया मंदिर परिसर में महिला पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान बनाया वीडियो, उठे सवाल

विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पूरी दुनिया के लिए ऐतिहासिक जगह है. यहां दिन-रात सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. ऐसे में यहां एक महिला सुरक्षाकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि एक महिला सुरक्षाकर्मी मंदिर परिसर में रील बनाते हुए नज़र आ रही है. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि महिला सुरक्षाकर्मी उस वक्त ड्यूटी में थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो कई सवाल उठा रहे हैं.

विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में सुरक्षा के लिहाज से कई महिला सिपाही तैनात है ,महिला पुलिसकर्मियों को महाबोधी मंदिर में मोबाइल ले जाने में कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है जिसका नाजायज फायदा उठाते हुए दोनो महिला पुलिस कर्मी रील्स बनाना शुरू कर दी,और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.साथ ही यह वीडियो इंस्टग्राम पर अपलोड है, जिसमे देखा जा सकता है की महिला सिपाही अपने दोस्त के साथ गाना गाते नजर आ रही है,हलाकि यह रिल्स दो दिसम्बर को ही इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से महाबोधि मंदिर में मीडिया कर्मी को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, साथ ही आम श्रद्धालुओ के लिए प्रतिबंध है. हाल ही मे एक बौद्ध श्रद्धांलु के द्वारा महाबोधि मंदिर परिसर से फेसबुक लायव किया था, जिसमें गया डीएम त्यागराजन एसएम ने कड़ा सज्ञान लिया और बौद्ध श्रद्धांलु का मोबाइल पास रद्द करते हुये उन पर एफआईआर करने का आदेश जारी कर दिया था.  

Advertisement

इस मामले में बोधगया मंदिर सुरक्षा प्रभारी ने बताया की इस वायरल वीडियो की हमे कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि ये महिला सिपाही महाबोधी मंदिर में तैनात नही है.

Advertisement

angel_simran_1810 नाम के यूज़र आईडी से ये इंस्टाग्राम अकाउंट है. इस अकाउंट में 30 हज़ार से ज़्यादा फोलवर्स मौजूद हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
कैसे स्वदेशी हथियारों से लेकर Kashmir में पर्यटन के जरिए Tourism दिखा रहा अपनी ताकत?