ट्रेन में नहीं मिली सीट तो यात्री ने जुगाड़ से बना डाली ऐसी अपर बर्थ, देखते रह गए लोग, बोले- भाई स्लीपर सीट साथ लेकर चलता है

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ट्रेन में सीट न मिलने पर जुगाड़ करके खुद से ही लेटने के लिए अपर बर्थ बना डाली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ट्रेन में नहीं मिली सीट तो यात्री ने जुगाड़ से बना डाली ऐसी अपर बर्थ

Train Seat Jugaad: भारतीय लोगों के लिए हर मुश्किल का समाधान है जुगाड़. हमारे देश के लोग जुगाड़ करके किसी भी नामुमकिन काम को मुमकिन बना लेते हैं. या फिर किसी काम में अगर ज्यादा पैसे या ज्यादा समय लग रहा है, तो भी लोग जुगाड़ करके अपने काम को आसान बना लेते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर जुगाड़ वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई बार तो ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर आप सोचने लग जाएंगे कि आखिर ये हुआ कैसा और लोगों के दिमाग में ऐसे आइडिया कहां से आते हैं? ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ट्रेन में सीट न मिलने पर जुगाड़ करके खुद से ही लेटने के लिए अपर बर्थ बना डाली.

वायरल हो रहा ये वीडियो ट्रेन की जनरल बोगी का बताया जा रहा है. जिसमें भयंकर भीड़ होने की वजह से शख्स अपने लिए खुद ही लेटने के लिए बर्थ बना रहा है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स पीले रंग की नायलॉन की रस्सी से ट्रेन की छत के पास मौजूद दोनों तरफ की जालियों से एक खाट बुन रहा है, जो बिलकुल एक आरामदायक झूले जैसी लग रही है. जब वह खटिया जैसा जाल हवा में बुन देता है, तो उसपर कंबल और अपना सामान रखकर आराम से लेट जाता है. उसका यह कारनामा देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह वीडियो कब और कहां का है?

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर _ya5een.__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- जनरल कंपार्टमेंट वाली चीजें. वीडियो को अबतक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 लाख 73 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यही कॉन्फिडेंस मुझे भी अपनी लाइफ में चाहिए. दूसरे ने लिखा- यह सिस्टम की विफलता है कि कैसे एक व्यक्ति बिना किसी डर के दूसरों को परेशान करता है. तीसरे यूजर ने लिखा- भाई खुद की स्लीपर सीट लेकर चलता है. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Dularchand Case में क्यों गिरफ्तार हुए JDU उम्मीदवार Anant Singh? Patna SSP ने सब बता दिया
Topics mentioned in this article