ट्रेन में सफर के दौरान यात्री के आसपास मंडराने लगा कॉकरोच का झुंड, देख निकल गई चीखें, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

बेंगलुरु की एक ट्रेन के स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे यात्री को सीट के पास कॉकरोच मिला. उसने इस अनुभव को Reddit पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेंगलुरु ट्रेन के स्लीपर कोच में दिखा कॉकरोच, यात्री ने Reddit पर पोस्ट डालकर मचाया हंगामा

Passenger Found Cockroach In Train Viral Post: भारतीय रेलवे में सफर के दौरान यात्री अक्सर सफाई और सुविधाओं को लेकर शिकायतें करते रहते हैं. हाल ही में, बेंगलुरु से यात्रा कर रहे एक यात्री को ट्रेन के स्लीपर कोच में कॉकरोच मिला, जिससे वह परेशान हो गया. उसने इस अनुभव को Reddit पर पोस्ट किया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. लोगों ने इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने रेलवे की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए, तो कुछ ने इसे आम समस्या बताया. यह घटना फिर से भारतीय रेलवे की स्वच्छता व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है.  

कैसे हुआ ये सब? (Train Ke Sleeper Coach Me Cockroach)

बेंगलुरु की एक ट्रेन में सफर कर रहे इस यात्री ने बताया कि जैसे ही उसने अपनी सीट पर बैठने की कोशिश की, उसे वहां कॉकरोच चलता हुआ दिखा. यह देखकर वह दंग रह गया और तुरंत इसकी तस्वीर क्लिक करके Reddit पर शेयर कर दी. यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "रेलवे टिकट तो महंगा कर देता है, लेकिन सफाई की कोई गारंटी नहीं देता. स्लीपर कोच में यह स्थिति देखकर मैं चौंक गया." जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, कई अन्य यात्रियों ने भी अपने अनुभव साझा किए. किसी ने बताया कि उन्हें ट्रेन के टॉयलेट में गंदगी मिली, तो किसी ने सीटों के नीचे कचरा पाए जाने की शिकायत की.

यहां देखें पोस्ट  

Cockroach attack on a train to Banglore
byu/phobicmanic inbangalore

लोगों की प्रतिक्रिया और सोशल मीडिया पर हंगामा (Train Cockroach Incident)

यात्री की इस पोस्ट के बाद ट्विटर (X), फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्मों पर भी लोग रेलवे की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे. एक यूज़र ने लिखा,"भारतीय रेलवे को सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है. हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं, लेकिन सुविधाओं में सुधार नहीं हो रहा." एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, "अगर हम इतने महंगे टिकट खरीदते हैं, तो क्या हमें साफ-सुथरी सीट भी नहीं मिल सकती?"  

Advertisement

क्या कहना है रेलवे का? (train cockroach viral reddit post)

हालांकि, भारतीय रेलवे ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन पहले भी रेलवे यात्रियों की शिकायतों को सुनने और सफाई व्यवस्था में सुधार करने का दावा कर चुका है. कई ट्रेनों में अब ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी दी गई है, जिससे यात्री अपनी शिकायतों को सीधे अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं.  

Advertisement

भारतीय रेलवे ने हाल के वर्षों में सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए कई प्रयास किए हैं, जैसे:-

  • स्टेशनों और ट्रेनों में नियमित सफाई अभियान.
  • ऑनलाइन शिकायत प्रणाली और तत्काल समाधान. 
  • ट्रेनों में डिस्पोजेबल बेडशीट और सैनिटाइजेशन की सुविधा. 

ये भी देखेंः- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: औरंगजेब को लेकर सीएम योगी विपक्ष पर हमला