मुंबई लोकल में नहीं मिली सीट, तो शख्स ने बैठने के लिए किया धांसू जुगाड़, यूजर्स बोले- ये सीट दूसरों से ज्यादा आरामदायक है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई के एक लोकल यात्री का भीड़ भरी ट्रेन में बैठने के लिए अनोखा जुगाड़ करते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई लोकल में नहीं मिली सीट, तो शख्स ने बैठने के लिए किया धांसू जुगाड़

Passenger Seat Jugaad in Train: इंटरनेट पर आए दिन जुगाड़ वाले वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, क्योंकि भारतीय लोगों का कोई काम बिना जुगाड़ के पूरा हो ही नहीं सकता. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई के एक लोकल यात्री का भीड़ भरी ट्रेन में बैठने के लिए अनोखा जुगाड़ (Jugaad) करते हुए दिखाया गया है.

ऑनलाइन वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स अपना बैग खोलते हुए एक छोटा पोर्टेबल स्टूल निकालता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसे वह यात्रा के लिए साथ लाया था ताकि सीट न मिलने पर भी वो आराम से बैठकर यात्रा कर सके.

जब अन्य यात्री हैरानी से देख रहे थे, तो उसने स्टूल को एक खाली जगह पर रखा और आराम से बैठ गया. कैमरे के सामने पोज़ देते समय उस शख्स का व्यवहार कैमरे में कैद हो गया, जिससे यह पता चल रहा है कि उसे अब वायरल हो रहे सीट जुगाड़ के लिए रिकॉर्ड किया जा रहा है.

देखें Video:

इंस्टाग्राम पर borivali_churchgate_bhajan अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल वीडियो पर लोग बेहद मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- विंडो सीट प्रो मैक्स. दूसरे यूजर ने लिखा- अब मुंबई लोकल में लोग ऐसा ही जुगाड़ करेंगे. तीसरे यूजर ने लिखा- इसकी सीट तो दूसरों से भी ज्यादा आरामदायक है.

इससे पहले भी इसी तरह का एक जुगाड़ वीडियो पिछले हफ्ते वायरल हुआ था जब एक शख्स को भीड़ भरी ट्रेन में दो बर्थों के बीच झूला जैसी सीट बनाने के लिए रस्सियां बांधते देखा गया था.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War BREAKING: Tariff को लेकर US का एक और बड़ा ऐलान, China पर लगाया 104 % Tariff
Topics mentioned in this article