Dentist की तरह बच्चे के टूटे दांत को तोते ने निकाला बाहर, वीडियो देख लोगों ने ली मौज

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपके मुंह से भी खुद ये सवाल निकलेगा कि अरे...ये तोता है या दांत का डॉक्टर?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तोते ने किया डेंटिस्ट का काम, अब लोग हैरान हो कर पूछ रहे हैं सवाल

चौक-चौराहे पर तमाशा दिखाते शख्स के पास पर्ची उठाते और गांव-घरों में मिट्ठू सीताराम कहते पिंजरे में बंद तोते, तो आपने जरूर देखे होंगे. अब एक नया वायरल वीडियो देखकर आपके मुंह से खुद ही सवाल निकलेगा कि अरे... ये तोता है या दांत का डॉक्टर? दरअसल, सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक तोता बच्चे के दांत निकालता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान हैं.

यहां देखें वीडियो

इंस्टाग्राम पर वीडियो को मिले लाखों लाइक्स 

इंस्टाग्राम पर @bebeginsayfasi नाम के हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. देखते ही देखते यह वीडियो काफी वायरल हो गया है. सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही इस वीडियो को 12 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं इस वीडियो को मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.  इस वीडियो को लोग अपने चाहने वालों के बीच शेयर भी कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में क्या दिख रहा है

महज कुछ सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि, एक शख्स अपन हाथों में तोते को लेकर एक बच्चे के पास जाता है. इसके बाद मुंह खोलकर खड़े बच्चे का एक टूटा हुआ दांत दिखता है. तोता अपने चोंच से बच्चे के कमजोर दांत को पकड़ कर बाहर खींच लेता है. बच्चा भी बिना रोए हैरान होकर तोते को देखने लगता है. अगले ही पल बच्चे का दांत तोते की चोंच में दबा हुआ नजर आता है.

Advertisement

वीडियो पर आए यूजर्स के फनी रिएक्शंस

बच्चे का दांत निकालते तोते के वायरल वीडियो पर यूजर्स काफी फनी रिएक्शंस दे रहे हैं. कुछ यूजर्स को तोते की इस हरकत पर भरोसा नहीं हो रहा है. कुछ यूजर्स तो कमेंट में सीधे सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या शानदार डेंटिस्ट है'. दूसरे ने लिखा, 'डेंटिस्ट्री के आविष्कार से पहले लोग यहीं किया करते थे.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'तो इसे पैरोट थेरेपी कहते हैं'. चौथे यूजर ने कमेंट किया, 'इसे पैरों डेंटिस्ट्री कहा जाता है'. पांचवे ने लिखा, 'इस टेक्निक को भारत से बाहर जाने से रोकना चाहिए'. छठे यूजर ने तंज करते हुए कमेंट किया, 'डेंटिस्ट तो कोने में खड़े होकर रो रहे होंगे.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- Holi 2024: भगवान श्री कृष्ण जिसको बचाना चाहे उसे कोई नहीं मार सकता : भागवत दास ब्रह्मचारी

Featured Video Of The Day
Diabetes: क्या सही जीवनशैली है डायबिटीज का इलाज? | Hum Log | NDTV India