ये तोता है या दांत का डॉक्टर? बिल्कुल Dentist की तरह बच्चे के टूटे दांत को तोते ने निकाला, देखकर लोग हैरान

एक नया वायरल वीडियो देखकर आपके मुंह से खुद ही सवाल निकलेगा कि अरे... ये तोता है या दांत का डॉक्टर? दरअसल, सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तोते ने किया डेंटिस्ट का काम, अब लोग हैरान हो कर पूछ रहे हैं सवाल

चौक-चौराहे पर तमाशा दिखाते शख्स के पास पर्ची उठाते और गांव-घरों में मिट्ठू सीताराम कहते पिंजरे में बंद तोते (Parrot) तो आपने जरूर देखे होंगे. अब एक नया वायरल वीडियो देखकर आपके मुंह से खुद ही सवाल निकलेगा कि अरे... ये तोता है या दांत का डॉक्टर? दरअसल, सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक तोता बच्चे के दांत निकालता दिख रहा है. इसको देखकर यूजर्स हैरान हैं.

देखें Video:

इंस्टाग्राम पर वीडियो को मिले लाखों लाइक्स 

इंस्टाग्राम पर  @bebeginsayfasi नाम के हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. देखते ही देखते यह वीडियो काफी वायरल हो गया है. सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही इस वीडियो को 12 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं, इस वीडियो को मिलियंस में व्यूज मिले हैं.  इस वीडियो को लोग अपने चाहने वालों के बीच शेयर भी कर रहे हैं.

वीडियो में क्या दिख रहा है?

महज कुछ सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स अपन हाथों में तोते को लेकर एक बच्चे के पास जाता है. इसके बाद मुंह खोलकर खड़े बच्चे का एक टूटा हुआ दांत दिखाता है. तोता अपने चोंच से बच्चे के कमजोर दांत को पकड़ कर बाहर खींच लेता है. बच्चा भी बिना रोए हैरान होकर तोते को देखने लगता है. बच्चे का दांत तोते की चोंच में दबा हुआ नजर आता है.

वायरल वीडियो पर यूजर्स  के काफी फनी रिएक्शंस

बच्चे का दांत निकालते तोते के वायरल वीडियो पर यूजर्स काफी फनी रिएक्शंस दे रहे हैं. कुछ यूजर्स को तोते की इस हरकत पर भरोसा नहीं हो रहा है. कुछ यूजर्स तो कमेंट में सीधे सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या शानदार डेंटिस्ट है'. दूसरे ने लिखा, 'डेंटिस्ट्री के आविष्कार से पहले लोग यहीं किया करते थे.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'तो इसे पैरोट थेरेपी कहते हैं'. चौथे यूजर ने कमेंट किया, 'इसे पैरोडेंटिस्ट्री कहा जाता है'. पांचवे ने लिखा, 'इस टेक्निक को भारत से बाहर जाने से रोकना चाहिए'. छठे यूजर ने तंज करते हुए कमेंट किया, 'डेंटिस्ट तो कोने में खड़े होकर रो रहे होंगे.'

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: NDA Manifesto पर NDTV Powerplay में Rituraj Sinha का धमाकेदार जवाब!
Topics mentioned in this article