Pani Puri Viral Thela Shayari: गोलगप्पे का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह से पानी आ जाता है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के फेवरेट गोलगप्पे....भारत के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नाम से जाने जाते हैं. महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में इसे पानीपुरी कहा जाता है. हरियाणा में इसे पानी-पताशी का कहा जाता है. मध्य प्रदेश में यह फुल्की और उत्तर प्रदेश में पानी-के-बताशे/पड़ाके के नाम से लोगों के फेवरेट बने हुए हैं. इसी क्रम में असम में इसे फुस्का या पुस्का कहा जाता है. गुजरात में पकौड़ी और ओडिशा में इसे गुप-चुप के नाम जाना जाता है. इसी तरह दिल्ली में इसे गोलगप्पे. इसके अलावा बंगाल और बिहार इसे फुचका कहा जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों पानीपुरी से जुड़ी एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है. दरअसल, एक पानीपुरी वाले ने अपने ठेले पर एक ऐसी शायरी लिखवाई है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
दीपक को क्यों ढूंढ रहे हैं लोग (panipuri jokes shayari)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. इन दिनों एक ऐसा ही पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, एक पानीपुरी वाले ने अपने ठेले पर ऐसी शायरी लिखवाई कि इंस्टाग्राम की जनता इस पोस्ट पर दीपक नाम के दोस्तों को टैग करने में जुट गई. अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि, ऐसा क्यों तो इसके लिए आपको वायरल हो रहे इस पोस्ट पर नजर डालनी पड़ेगी. यकीनन आप भी इस शायरी को पढ़ने के बाद अपने ग्रुप के दीपक को जरूर याद करेंगे. वायरल हो रही इस पोस्ट में एक तस्वीर है, जिसमें अंग्रेजी में लिखा है पानीपुरी और आलू टिक्की. इसके बाद आगे बड़ी ही जोरदार शायरी लिखी है, जो इस प्रकार है:- लगाकर दिल में आग तुमने ये खेल खेला है..कोई पूछे तो बता देना कि ये दीपक का ठेला है और हां, इसके साथ ही नीचे बढ़े अक्षरों में लिखा है, टिक्की मटर खस्ता.
यहां देखें पोस्ट
गोलगप्पे की पोस्ट पर यूजर्स ने ली मौज (Best Viral Shayari)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को @being.relateble नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पोस्ट को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. यही नहीं लोग इसे कमेंट सेक्शन में 'दीपक' नाम के दोस्तों को टैग कर रहे हैं. यूं तो सोशल मीडिया पर गोलगप्पे से जुड़ी और भी कई शायरियां हैं, जो खूब वायरल हुई हैं.
गोलगप्पे पर शायरी (Golgappe pe shayari)
मेरा दिल अक्सर मचल जाता है,
पानी पूरी देखकर यह फिसल जाता है.
नाराजगी में जब गोलगप्पे सा मुंह बनाती हो,
कसम खुदा की बड़ी प्यारी नजर आती हो.
जब मन को कुछ ना भाये,
तो पानी पूरी जरूर खाएं.
अगर दिल में प्यार है तो बताना पड़ता है,
तीखा गोलगप्पा खाकर भी मुस्कुराना पड़ता है.
उनकी जिंदगी है अधूरी,
जिन्हें पसंद नहीं है पानी पूरी.
जिंदगी के गम में कुछ इस तरह लीन हो गये,
पता ही नहीं चला, गोलगप्पे कब 10 के 3 हो गये.
शादी में आठवां वचन भी होनो चाहिए,
कि हर वीकेंड तुम्हें पानी पूरी खिलाऊंगा.
मैं गोलगप्पा तुम पानी प्रिये,
तुम बिन अधूरी है मेरी कहानी प्रिये.
ये भी देखें:-इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट