पंडित जी निकले गोविंदा के फैन, शादी में किया ऐसा डांस, दूल्हा-दुल्हन भी पड़ गए फीके, लोग बोले- गलत पेशे में आ गए आप

एक शादी में तो दूल्हा-दुल्हन नहीं बल्कि पंडित जी ही महफिल लूट ले गए और हर कोई हैरान रह गया. इंट्रोवर्ट दूल्हा-दुल्हन शर्माते ही रह गए और पंडित जी ने डांस कर अपनी सारी कसर निकाल ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शर्माते रह गए दूल्हा-दुल्हन, महफिल लूट ले गए पंडित जी

आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन के डांस वीडियोज खूब वायरल हो रहे है. तड़कता-भड़कता डांस कर दूल्हा-दुल्हन बारातियों को ही नहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों को चौंका रहे हैं. लेकिन एक शादी में तो दूल्हा-दुल्हन नहीं बल्कि पंडित जी ही महफिल लूट ले गए और हर कोई हैरान रह गया. इंट्रोवर्ट दूल्हा-दुल्हन शर्माते ही रह गए और पंडित जी ने डांस कर अपनी सारी कसर निकाल ली.

पंडित जी रॉक्स

South indian designerwear नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है दूल्हा-दुल्हन को पुजारी महाराज डांस करने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं. उन्हें डांस करवाने के लिए वह खुद भी झूमने लगते हैं. हालांकि दूल्हा-दुल्हन तो हिलते-डुलते ही हैं लेकिन पंडित जी फुल ऑन स्पीड पकड़ लेते हैं और जमकर डांस करते हैं. वह गोविंदा स्टाइल में कमर मटका-मटका कर और दिल खोल डांस करते हैं. उन्हें देख दूल्हा-दुल्हन भी शर्मा जाते हैं.

देखें Video:

बरस रहे लाइक्स

वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और ये जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को कई मिलियन बार देखा जा चुका है और 33 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. कमेंट करते हुए लोग इस पंडित जी को जिंदादिल और कमाल का डांसर बता रहे हैं. पंडित जी का स्टाइल और डांस सच में कमाल के हैं. यूं डांस कर वह पूरी महफिल पर छा जाते हैं.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Income Tax Appellate Tribunal के अध्यक्ष ने Tax System की समस्याओं को किया रेखांकित