घरवालों के प्रेशर में Pandit बन गए... हनी सिंह के गाने पर स्वैग में डांस कर रहे थे पंडित जी, यूजर्स बोले- मुहूरत निकल रहा है

एक पंडित जी डीजे पर दमदार डांस करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में पंडित जी का डांस इतना मज़ेदार है कि लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनी सिंह के गाने पर स्वैग में डांस कर रहे थे पंडित जी

Pandit Ji Dance on DJ: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी से जुड़े मज़ेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन का डांस वीडियो तो कभी बारातियों के मज़ेदार डांस का वीडियो वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक मज़ेदार डांस वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पंडित जी डीजे पर दमदार डांस करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में पंडित जी का डांस इतना मज़ेदार है कि लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है. तो अगर आपको भी पंडित जी का ये डांस वीडियो एन्जॉय करना है तो आपको ये पूरा वीडियो देखना पड़ेगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंडित जी फुल स्वैग में यो यो हनी सिंह के गाने ब्लू आई पर मस्ती में डांस किए जा रहे हैं... उनके पीछे डीजे भी बज रहा है. पंडित जी का डांस देखकर साफ पता चल रहा है कि पंडित जी अपने डांस को खूब एन्जॉय कर रहे हैं और डांस करके काफी खुश भी हो रहे हैं. उनका डांस देखकर कोई भी ये नहीं कहेगा कि वो पहली बार डांल कर रहे होंगे. ऐसा लग रहा है कि वो डांस करने में काफी माहिर हैं. 

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_jackk_17 नाम के अकाउंट से 2 मार्च को शेयर किया गया था. इस वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा है- वो तो घरवालों के प्रेशर की वजह से पंडित बन गया. वीडियो को अबतक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पंडित जी मुहूरत निकला जा रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा- डांसर और पंडित दोनों की फीस लेंगे अब. तीसरे यूजर ने लिखा- वर-वधु फेरे चालू करो पंडित जी थोड़ी देर में आते हैं. वैसे इस डांस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके  बताइए.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
JDU Candidate List 2025: जदयू की पहली लिस्ट में 3 दिग्गजों का कटा टिकट, 27 सीटों पर नए प्रत्याशी
Topics mentioned in this article