शादीशुदा कपल्स के लिए शादी के तोहफे चुनना वास्तव में एक कठिन काम है. जबकि हम में से ज्यादातर बर्तन या बेडशीट या केवल एक कंबल ही सिलेक्ट करने तक सोच सकते हैं, लेकिन एक पाकिस्तानी शख्स ने अपनी दुल्हन को अनोखा तोहफा देने का फैसला किया.
अजलान नाम के दूल्हे ने अपनी दुल्हन वारिशा को शादी में एक गधा गिफ्ट किया. हैरान मत होइए यह कोई मजाक नहीं था क्योंकि इसके पीछे की वजह आपको और ज्यादा हैरान कर देगी. वारिशा को गधों से प्यार है क्योंकि वे बेहद मेहनती जानवर हैं. इसलिए अजलान ने उन्हें ऐसा गिफ्ट देने का फैसला किया. पोस्ट को अब्दुल समद जिया की शादी ने शेयर किया था. दूल्हे के साथ गधा काफी क्यूट लग रहा था.
इस क्लिप को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ढेरों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. जहां कुछ इस अजीब गिफ्ट से हैरान थे, वहीं बाकी इस पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए. कई लोगों ने आने वाले भविष्य में कपल को शुभकामनाएं दीं.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "यह बहुत प्यारा है." एक अन्य ने लिखा, "भगवान आप दोनों का भला करें."
इसके बारे में आपका क्या कहना है?