पाकिस्तानी चाचा ने स्टेडियम में किया उचक उचक कर डांस, लोग बोले- नोरा फतेही को भी फेल कर दिया

पाकिस्तान के एक अंकल ने सॉन्ग 'नच पंजाबन' पर स्टेडियम में ऐसा जबरदस्त डांस किया कि लोग उन्हें ट्रोल करने के साथ-साथ उनके जमकर मजे भी ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्रिकेट स्टेडियम से शख्स का डांस वीडियो वायरल

Pakistani Man dance Video: क्रिकेट के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का पूरी दुनिया इंतजार करती है. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए भी भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला किसी जंग से कम नहीं है. फिलहाल, इस बात पर जंग छिड़ी हुई है कि पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत पड़ोसी मुल्क जाएगा या नहीं, इस पर मामला अभी तक अटका हुआ है. इधर, पाकिस्तान टाउन चैंपियंस टी 20 कप 2024 का ऐलान कर दिया है, जो कि 7 दिसंबर से 25 तक चलेगा. इस बीच पाकिस्तान के स्टेडियम से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पाक शख्स स्टेडियम में जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर छाया अंकल का डांस (Pak Man dance in stadium)

पाकिस्तान से आए इस वीडियो में यह अंकल पठानी कुर्ता पहने सॉन्ग 'नच पंजाबन' पर नोरा फतेही से भी ज्यादा लटके-झटके दिखा रहे हैं. वीडियो में यह अंकल अपनी ही मस्ती में मग्न दिखाई दे रहे हैं और डांस में बड़ी-बड़ी आइटम गर्ल को फैल कर रहे हैं. वहीं, उनके पास खड़े कुछ नौजवान उनके इस डांस को अपने फोन के कैमरे में कैद कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'पाकिस्तान चैंपियंस कप चीयरलीडर'. वहीं, वीडियो पर लिखा है, 'बाबर आजम की सेंचुरी पर पागल हो गया है'. स्टेडियम में इन अंकल के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

लोगों ने अंकल के डांस पर लिए पाकिस्तान के मजे (Pak Man dance Viral Video)

इस मजेदार वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'अंकल ने डांस में नोरा फतेही को फेल कर दिया'. एक और यूजर लिखता है, 'गजब डांस किया है आग लगा दी अंकल'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'छोरा फतेही'. एक ने लिखा है, 'और इनको कश्मीर चाहिए'. एक लिखता है, 'अंकल ने हानिया को टक्कर दे दी है'. एक और यूजर ने लिखा है, 'तुम लोग बस यही कर सकते हो'. बता दें, इस वीडियो पर कई लोगों ने अंकल के डांस पर लाफिंग इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किए हैं और ज्यादातर यूजर्स ने अंकल और पाकिस्तान का मजाक बना दिया है.

Advertisement

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: बिहार BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला पहुंचा Supreme Court