पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट के इस 20 साल के फैन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस तरह गिनीज बुक में दर्ज कराया अपना नाम

ये रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. एक ही मिनट में 34 गाने पहचानकर बिलाल ने ये रिकॉर्ड बनाया है. इसमें भी उनके सामने एक बड़ी चुनौती रखी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ये पाकिस्तानी शख्स है टेलर स्विफ्ट का सबसे बड़ा दीवाना, बिना म्यूजिक सुने एक मिनट में पहचाने 34 गाने

आप किसी सिंगर के फैन हैं, तो अपनी दीवानगी उसके प्रति कैसे जाहिर करेंगे? उसके गाने गाकर या उन्हें किसी इंस्ट्रूमेंट पर बजाकर, लेकिन पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट का ये दीवाना किसी और किस्म का है, जिसने अपनी दीवानगी जताने का जो तरीका चुना, उसने सबसे बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को एक ही बार में ध्वस्त कर दिया. ये शख्स है पाकिस्तान में रहने वाला बिलाल इलियास जांडीर, जिसकी उम्र तो केवल 20 साल है, लेकिन ये टेलर स्विफ्ट का सबसे बड़ा फैन बन चुका है. उसका ये रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. एक ही मिनट में 34 गाने पहचानकर बिलाल ने ये रिकॉर्ड बनाया है. इसमें भी उनके सामने एक बड़ी चुनौती रखी गई थी.

ऐसे बना रिकॉर्ड

बिलाल इलियास जांडीर को खुद को टेलर स्विफ्ट का सबसे बड़ा फैन साबित करने के लिए बड़ी परीक्षा देनी थी. उसके सामने टेलर स्विफ्ट के बेस्ट सेलिंग सॉन्ग के 50 गानों की लिस्ट थी, जिसमें से रैंडमली गाने चुने जा रहे थे. शर्त ये थी कि उन गानों के साथ म्यूजिक भी प्ले नहीं किया जाएगा. बिलाल इलियास जांडीर ने एक ही मिनट में 34 गाने पहचान लिए और अपनी याददाश्त और गाने से जुड़ी जानकारी के दम पर खुद को टेलर स्विफ्ट का सबसे बड़ा फैन साबित करने में कामयाब रहे. इसके साथ ही बिलाल इलियास जांडीर ने टेलर स्विफ्ट के सबसे बड़े फैन होने का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उनसे पहले ये रिकॉर्ड साल 2019 यूके के डेन सिंपसन के नाम दर्ज था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने ऑफिशियल हैंडल से इस नए रिकॉर्ड की जानकारी शेयर की है.

यहां देखें पोस्ट

इस तरह की तैयारी

बिलाल के मुताबिक, वो बचपन से ही टेलर स्विफ्ट के फैन रहे हैं. वो इस कदर डाई हार्ड फैन हैं कि नींद में भी टेलर स्विफ्ट का गाना सुना सकते हैं. बिलाल का दावा है कि, सिर्फ लिरिक्स सुनकर वो कोई भी गीत पहचान सकते हैं. इसके बावजूद रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्होंने पूरे 13 हफ्तों तक जमकर तैयारी की. टेलर स्विफ्ट के गाने लगातार सुने, तब जाकर कहीं वो ये रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sheikh Hasina के प्रत्यर्पण में Bangladesh को मिलेगी क़ामयाबी? | NDTV India