अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब खतरनाक रूप से चुका है और तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसे लेकर देश के कुछ इलाकों में पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुमान के अनुसार, खतरनाक तूफान बिपरजॉय (15 जून) यानि आज शाम गुजरात के कच्छ, सौराष्ट्र क्षेत्र, मांडवी तट और पाकिस्तान के कराची पोर्ट से गुजरेगा. इस गंभीर परिस्थिति में ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह के साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है. इन सबके बीच भारतीय मीडिया की तरह ही पाकिस्तानी मीडिया भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी रिपोर्टर का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें वह समंदर में कूदकर रिपोर्टिंग करता नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो में तूफान को लेकर एक पाकिस्तानी पत्रकार बेहद तूफानी रिपोर्टिंग करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस दिलचस्प रिपोर्टिंग के वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर कुछ लोग हैरत में हैं, तो कुछ हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. वीडियो में एक पाकिस्तानी पत्रकार रिपोर्टिंग के दौरान बताता रहा है कि, कैसे तूफान के कारण किश्तियों को किनारे पर लगा दिया जा चुका है. वीडियो में आगे पत्रकार पानी में कूदकर गहराई बताता नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि पानी में डुबकियां लगाते हुए भी गलती से भी शख्स के हाथ से माइक नहीं छूट रहा.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस 1 मिनट 6 सेकंड के वीडियो को अब तक 190K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 1 हजार चार सौ से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. एक दिन पहले 14 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'चांद नवाब याद आ गए.'
ये भी देखें- लंबे समय बाद मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट हुए कैटरीना कैफ और पति विक्की कौशल