शादी में अनोखा तोहफा: माला की जगह पाकिस्तानी दूल्हे ने पहना नोटों का बिस्तर, देख हक्के बक्के रह गए यूजर्स

वीडियो में दूल्हे 'मियां' के गले में लटकती नोटों की माला, देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. बताया जा रहा है कि, शादी को स्पेशल बनाने के लिए एक शख्स ने दूल्हा बने अपने भाई को 35 फुट लंबी नोटों की माला ही भेंट कर डाली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तानी शख्स ने दूल्हा बने अपने भाई को पहनाई 35 फुट लंबी नोटों की माला

35-Foot Cash Garland in Pakistan: शादी फंक्शन में दुल्हन के लहंगे से लेकर दूल्हे 'राजा' की शेरवानी तक हर छोटी-बड़ी चीज का खासा ख्याल रखा जाता है. जाहिर सी बात है कि शादी एक ही बार होती है, जिसमें लड़का हो या फिर लड़की अपने अरमान को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते और जितना हो सकता है, उतनी अच्छी तैयारी से लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं. हाल ही में शादी समारोह का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसके पीछे की वजह न तो दुल्हन की धमाकेदार एंट्री है और न ही बारातियों का नागिन डांस, बल्कि इस वीडियो के वायरल होने की असल वजह है दूल्हे 'मियां' के गले में लटकती नोटों की माला, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं.

2000 नोटों से तैयार हुई पैसों की माला

वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का बताया जा रहा है, जहां के कोटला जाम शहर निवासी एक शख्स ने शादी को और भी स्पेशल बनाने के लिए दूल्हा बने अपने भाई को 35 फुट लंबी नोटों की माला ही भेंट कर डाली. कहा जा रहा है कि, दूल्हे 'राजा' की इस माला में एक लाख पाकिस्तानी रुपयों के नोटों का इस्तेमाल किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दूल्हे 'राजा' की इस माला को करीब 2000 नोटों का इस्तेमाल करके बनाई गई है. बताया जा रहा है कि, यह माला 75 रुपये के 200 नोट और 50 रुपये के 1700 नोटों को सिलकर बनाया गया था. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

दूल्हे की माला चोर लेकर भागा

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी दूल्हे को इस तरह की लंबी चौड़ी नोटों की माला पहनाई गई हो. इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आते रहे हैं. बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दूल्हे की नोटों की माला ने इंटरनेट पर लोगों का खूब ध्यान खींचा था, जिनकी इस माला को एक मिनी ट्रक का ड्राइवर चुराकर भागने की फिराक में था, लेकिन दूल्हे 'राजा' कहां हार मानने वाले थे. उन्होंने फुल फिल्मी हीरो की तरह घोड़ी से उतरकर जिस तरह ट्रक ड्राइवर का पीछा किया, वो यकीनन हैरान कर देने वाला था. इसी तरह नवंबर में ही पाकिस्तान के सियालकोट में एक भव्य शादी हुई थी, जिसमें न केवल विदेशी नोटों की बारिश की गई, बल्कि मेहमानों को मंहगे मोबाइल फोन भी बांटे गए थे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता था कि दूल्हे के घरवालों ने किस तरह मेहमानों को महंगे गिफ्ट्स देकर शादी का जश्न मनाया था.

Advertisement

ये भी देखें:- कनाडा की सड़कों पर फर्राटे मारता दिखा रिक्शा

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: कुंभ पर Mukhtar Abbas Naqvi का राजनीतिक और धार्मिक दृष्टिकोण, सुनिए क्या बोले?