पाकिस्तानी दूल्हा Alto से बारात लेकर जा रहा था, एक लड़की ने तारीफ में शेयर कर दी फोटो, लोगों ने सुना दी खरी-खोटी

एक पाकिस्तानी लड़की ट्रोल हो रही है, जिसे उस पोस्ट के लिए ट्रोल किया गया है, जिसमें उसने बताया कि उसने पाकिस्तान में एक दूल्हे को किसी महंगी गाड़ी के बजाय ऑल्टो कार से बारात ले जाते देखा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पाकिस्तानी दूल्हा Alto से बारात लेकर जा रहा था

सोशल मीडिया वो जगह है, जहां अक्सर लोग ट्रोल होते रहते हैं, कभी कोई अपने कपड़ों को लेकर, तो कभी कोई अपनी बातों को लेकर. सेलिब्रिटीज अक्सर अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल होते हैं, तो वहीं नेता अपनी बयानों को लेकर. लेकिन, इस बार एक पाकिस्तानी लड़की ट्रोल हो रही है, जिसे उस पोस्ट के लिए ट्रोल किया गया है, जिसमें उसने बताया कि उसने पाकिस्तान में एक दूल्हे को किसी महंगी गाड़ी के बजाय ऑल्टो कार से बारात ले जाते देखा. लड़की ने अपने पोस्ट में कार की तस्वीर भी शेयर की थी.

लड़की ने पोस्ट में क्या लिखा?

इस लड़की का नाम आएशा अली है, जिसने ‘एक्स' पर शेयर की गई पोस्ट में एक सजी-धजी ‘ऑल्टो' कार की तस्वीर भी दिखाई है. कैप्शन में उसने लिखा - यह कार कल रात मेरे सामने से गुजरी. मैंने इस कार में मौजूद परिवार से रुककर कार की तस्वीर लेने को कहा और उन्होंने मुझे तस्वीर लेने की इजाजत दे दी. कार ‘सुजुकी ऑल्टो' है और इसकी सजावट भी की गई है. मेरे ज्यादातर दोस्त और परिवार वाले ‘ऑल्टो' से जाने के बारे में सोच भी नहीं सकते, वो भी तब जब बात उनकी शादी की हो. फिर भी मैं आप लोगों के लिए यह तस्वीर शेयर कर रही हूं.

Advertisement

Advertisement

लड़की ने आगे लिखा, दूल्हे को इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं. वह जानता है कि ‘ऑल्टो' वह गाड़ी है, जिसे वो ला सकता है. उसे पूरा विश्वास है कि जो वो सबसे बेहतर कर सकता था, वही कर रहा है. हालांकि, वो खुद को बड़ा आदमी दिखाने के लिए लोन लेकर एक महंगी गाड़ी खरीद सकता था. लेकिन, उसने ऐसा नहीं किया. लोगों को खुश करने की हमारी चाहत, जिनसे हम शायद अपनी शादी में ही मिलते हैं, अक्सर हमें कर्ज में फंसा देती हैं. किफायत, सादगी और विनम्रता ऐसे गुण नहीं हैं, जिनके लिए किसी को शर्म आनी चाहिए. क्योंकि दिखावा करने वालों का अंत अक्सर उन्हें बिखेर देता है.”

ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और दो दिनों में ही इसे करीब 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हालांकि, इस पोस्ट के लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान की हालत इस कदर खराब है कि वहां ऑल्टो लेना भी किसी लग्जरी कार को खरीदने जैसा ही है. तो वहीं, कुछ ने कहा, कि उन्होंने इस पोस्ट में गरीबी को सादगी का नाम देते हुए खुद को हाई क्लास का दिखाया है. एक यूजर ने लिखा, ‘गरीब??? यह 30 लाख की कार है'. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तान में एक ऑल्टो की कीमत 22 लाख से 30 लाख के बीच है'. तीसरे ने लिखा, ‘वाह, एक स्थानीय महिला ने मध्यम वर्ग की खोज की है'.

इस पोस्ट के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: एक मंच पर दिखे Eknath Shinde और Sharad Pawar, Sanjay Raut ने उठाए सवाल | MVA
Topics mentioned in this article