हरियाणवी गाने पर डांस करते हुए पाकिस्तानी लड़की आयशा का नया VIDEO वायरल, बोली- दिल तो तू पहले ही ले गया...

Pakistani girl Ayesha New Dance Video: अब आयशा ने अपना एक और डांस वीडियो शेयर किया है, लेकिन इस बार वह एक हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरियाणवी गाने पर डांस करते हुए पाकिस्तानी लड़की आयशा का नया VIDEO वायरल

Pakistani girl Ayesha New Dance Video: अब तक, हम सभी ने पाकिस्तानी लड़की आयशा (Pakistani Girl Aayesha) को लता मंगेशकर के गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा (Mera Dil Ye Pukare Aaja by Lata Mangeshkar) पर डांस करते हुए वायरल वीडियो देखा है. यह डांस वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, और लोगों ने उसके परफॉर्मेंस को बहुत पसंद भी किया है. अब आयशा ने अपना एक और डांस वीडियो शेयर किया है, लेकिन इस बार वह एक हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.

कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप आयशा को हरे रंग के सूट में देख सकते हैं. वह एक मैदान के बीच में खड़ी है, जहां वह खास आला चाहर, प्रांजल दहिया और उपासना गहलोत के गाने तेरे चक्कर में (Tere Chakkar Mein) सबसे पहले लिप-सिंक कर रही है. फिर जैसे ही गाना आगे बढ़ता है, लड़की डांस करने लगती है.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में, उन्होंने गाने की एक लाइन लिखी: "दिल तो तू पहले ही ले गया."

इस वीडियो के शेयर होने के बाद से इसे एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर ढेर सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम कमेंट में एक शख्स ने कहा, "आपका डांस कमाल का है." दूसरे ने लिखा, "आप अच्छी दिख रहे हैं, अच्छा डांस है." एक तीसरे ने जोड़ा, "आपको ढेर सारा प्यार." कई अन्य लोगों ने दिल और आग वाले इमोजी का इस्तेमाल करते हुए प्रतिक्रिया दी है.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी