पाकिस्तान के सबसे छोटे व्लॉगर को मिला YouTube Play Button, नहीं रहा बच्चे की खुशी का ठिकाना, रिएक्शन दिल जीत लेगा

वीडियो को मोहम्मद ने पिछले हफ्ते अपने यूट्यूब चैनल (YouTube channel) 'शिराज़ी विलेज व्लॉग्स' (Shirazi village vlogs) पर शेयर किया था

Advertisement
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान के सबसे छोटे व्लॉगर को मिला YouTube Play Button

पाकिस्तान के 'सबसे कम उम्र' के व्लॉगर (Pakistan Youngest Vlogger) मोहम्मद शिराज (Mohammad Shiraz) के यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन (YouTube silver play button) को अनबॉक्स करते हुए एक प्यारे वीडियो ने इंटरनेट का ध्यान खींचा है. वीडियो को मोहम्मद ने पिछले हफ्ते अपने यूट्यूब चैनल (YouTube channel) 'शिराज़ी विलेज व्लॉग्स' (Shirazi village vlogs) पर शेयर किया था.

मनमोहक वीडियो की शुरुआत मोहम्मद की प्यारी सी मुस्कान से होती है जिसमें वह कहता है, "मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है." वह चिल्लाकर और सिल्वर प्ले बटन को चूमकर अपनी खुशी ज़ाहिर करता है. बाद में वह कैमरे को अपना "गिफ्ट" दिखाता है और अपने यूट्यूब चैनल का नाम बताता है, जो उसके यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन पर लिखा हुआ है. बता दें कि जिस कंटेंट क्रिएटर के यूट्यूब पर लगभग 1 लाख सब्सक्राइबर हैं उसे यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन मिलता है.

मोहम्मद ने वीडियो का कैप्शन दिया, "मेरे जीवन का पहला पुरस्कार." जैसे ही वीडियो ऑनलाइन सामने आया, इसे लगभग 8 लाख बार देखा गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने छोटे कंटेंट क्रिएटर के प्रति अपना स्नेह व्यक्त किया और पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उन्हें " Pure soul" कहा.

देखें Video:

एक यूजर ने कहा, "ओह! यह बहुत प्यारा है. जिस तरह से उन्होंने ओपनिंग करते समय बिस्मिल्लाह कहा." एक अन्य यूजर ने कहा, "इतना खूबसूरत सिल्वर प्ले बटन अनबॉक्सिंग कभी नहीं देखा... Pure souls... अल्लाह आपके माता-पिता और आप दोनों को आशीर्वाद दे." एक अन्य व्यक्ति ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में मोहम्मद की सराहना की, "सबसे योग्य."

मोहम्मद शिराज के यूट्यूब पर 5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके YouTube बायो के अनुसार, मोहम्मद पाकिस्तान में सबसे कम उम्र के YouTuber और व्लॉगर हैं. मोहम्मद शिराज ने अपने बायो में लिखा, "मैं अपने गांव का साधारण जीवन और अनुभव साझा करता हूं." उनका पहला वीडियो एक महीने पहले पोस्ट किया गया था.

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: जो पकड़े गए हैं क्या वही हैं असली गुनहगार? | Des Ki Baat | NDTV India