पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर (Peshawar) में एक शख्स ने कुछ ऐसा किया, जिसको सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आपने कई प्रैंक वीडियो देखे होंगे, जहां लोग कॉस्ट्यूम मास्क लगाकर लोगों को डराते हैं और उनके रिएक्शन लोगों को खूब हंसाते हैं. पेशावर (Peshawar) में एक शख्स राक्षस का मास्क (Costume Mask) लगाकर लोगों को न्यू ईयर ईव (New Year Eve) पर डरा रहा था. पुलिस ने तुरंत उसको गिरफ्तार कर लिया.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि शख्स राक्षस का नकाब पहना खड़ा है और उसके पास पुलिस अधिकारी खड़े हैं. इस तस्वीर को ट्विटर यूजर उमर कुरैशी नाम के यूजर ने शेयर किया है. एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'उसको देखकर कोई उसके पास नहीं आएगा. कोरोना से बचना का शानदार तरीका.'
आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, 'यह मास्क कोविड से बचा सकता है.'
इस तस्वीर को एक जनवरी की सुबह शेयर किया गया था. जिस पर अब तक हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने कमेंट सेक्शन में फनी रिएक्शन्स दिए...