बॉलिंग के मामले में जसप्रीत बुमराह की हूबहू नकल उतारता है ये पाकिस्तानी बच्चा, वायरल वीडियो देख यूजर्स ने गिना दीं खूबियां

इस पाकिस्तानी प्लेयर की खास बात ये है कि वो हूबहू जसप्रीत बुमराह की तरह ही बॉलिंग करने में माहिर है. यकीन न हो तो देख लें यह वायरल वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कमाल की बॉलिंग करता है ये पाकिस्तानी बच्चा, याद आए जाएगा बुमराह

जसप्रीत बुमराह वैसे तो टीम इंडिया के नायाब खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके फैन्स दुनियाभर में फैले हुए हैं. खासतौर से उनकी यूनिक बॉलिंग स्टाइल के चलते वो बहुत से लोगों के आदर्श बन चुके हैं. जो देश के लोगों को तो मोटिवेट करते हैं. दूसरे देश के भी यंग क्रिकेट प्लेयर उनकी स्टाइल को कॉपी करने की पूरी कोशिश करते हैं. उनके ऐसे ही फैन्स में शामिल हैं पाकिस्तान में रहने वाला एक बच्चा, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पाकिस्तानी प्लेयर की खास बात ये है कि वो हूबहू जसप्रीत बुमराह की तरह ही बॉलिंग करने में माहिर हो गया है.

बुमराह जैसी बॉलिंग

क्रिकेट की दीवानगी के आगे सरहदें तो कोई मायने नहीं रखती है. उम्र की भी बंदिश खत्म हो जाती है, जिसकी मिसाल है ये बच्चा जो इन दिनों अपनी बॉलिंग स्टाइल के चलते सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है. ये बच्चा पाकिस्तान का रहने वाला है, जिसका ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है बेरम काजी नाम के शख्स ने. उन्होंने कैप्शन में जसप्रीत बुमराह को टैग करते हुए लिखा है कि 'आप टेस्ट मैच में बिजी हैं, मैं जानता हूं. फिर भी समय मिले तो इस वीडियो को जरूर देखें.' वीडियो में एक बच्चा दिखाई दे रहा है, जो बॉलिंग के मामले में जसप्रीत बुमराह को बखूबी कॉपी कर रहा है. इस पोस्ट को जिसने भी देखा वो इस बच्चे के हुनर की तारीफ कर रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स ने मांगी दुआ

इस बच्चे का टैलेंट देखने के बाद बहुत सारे क्रिकेट फैन्स उसके भविष्य में भी अच्छा खेलने की दुआ मांग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, बच्चा बहुत टैलेंटेड है. भविष्य में भी ये अच्छा ही खेले, ऐसी दुआ है. एक यूजर ने लिखा कि, बच्चे का भविष्य क्रिकेट में उज्जवल है. एक यूजर ने लिखा कि, बच्चा नसीम जैसा दिखता है, रऊफ जैसे रन लेता है और इसके एक्शन बुमराह की तरह हैं. ये जरूर कमाल दिखाएगा. इस बच्चे के वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- आंसुओं की गन

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: 1978 संभल दंगों के खुलते राज, क्या Mulayam सरकार ने आरोपियों को बचाया? | UP News