पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की पत्नी ने दी शादी की सालगिरह की बधाई, वकार यूनुस बोले- 'बस कर पगली...'

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनुस (Waqar Younis) अपनी शादी की 21वीं वर्षगाठ मना रहे हैं. ट्विटर पर उनकी पत्नी (Faryal Waqar) ने वकार यूनुस (Waqar Younis) के लिए एक स्पेशल मैसेज लिया, जिस पर उन्होंने गजब का रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पूर्व पाक क्रिकेटर की पत्नी ने दी शादी की सालगिरह पर बधाई, वकार यूनुस बोले- 'बस कर...'

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनुस (Waqar Younis) अपनी शादी की 21वीं वर्षगाठ मना रहे हैं. ट्विटर पर उनकी पत्नी (Faryal Waqar) ने वकार यूनुस (Waqar Younis) के लिए एक स्पेशल मैसेज लिया, जिस पर उन्होंने गजब का रिएक्शन दिया है. जिसको पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. उन्होंने पत्नी के ट्वीट पर फिल्मी डायलॉग मार दिया. उनके रिएक्शन पर भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी रिएक्ट किया है और उनको सबसे फेवरेट कपल बताय है. 

उनकी पत्नी फारियाल वकार ने लिखा, '21वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं. हम साथ समय बिताते हैं. आप अपने काम के लिए बहुत पैशिनेट हैं. आप जैसे भी हैं और जो भी करते हैं, उस पर मुझे गर्व है.'

जिस पर वकार यूनुस ने लिखा, 'बस कर पगली, अब रुलाएगी क्या. लव यू ऑलवेज. सभी बलिदानों के लिए धन्यवाद. 21वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं.'

यह ट्वीट उन्होंने 10 फरवरी की दोपहर को किया था, जिसको हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही कई कमेंट्स आ चुके हैं. सानिया मिर्जा ने भी इस पर कमेंट किया. सानिया मिर्जा ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे सबसे फेवरेट कपल को हैप्पी एनिवर्सरी.'

पिछले महीने, सानिया मिर्जा ने खुलासा किया था कि वो कोरोना पोजीटिव पाई गई हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी और किस तरह वो इस बीमारी से लड़ रही हैं, उस पर बात की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kumar Vishwas ने Bollywood Star Kid Taimur पर क्या कह दिया?