Pak Vs SA: यासिर शाह ने शातिर अंदाज में किया Out, ऐसे पिच देखने लगे फाफ डू प्लेसिस - देखें Video

Pak Vs SA 1st Test: यासिर शाह (Yasir Shah) ने तीन विकेट झटके. यासिर शाह (Yasir Shah) ने शातिर अंदाज में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को चलता किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Pak Vs SA 1st Test: यासिर शाह ने शातिर अंदाज में किया Out, ऐसे पिच देखने लगे फाफ डू प्लेसिस - देखें Video

Pak Vs SA 1st Test: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (Pakistan Vs South Africa) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कराची (Karachi Test) में खेला जा रहा है. तीसरे दिन के दो सेशन्स साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के नाम रहे, लेकिन तीसरे सेशन में पाकिस्तान ने शानदार वापसी की. एडिन मार्करम (Aiden Markram) और रसी वेन डर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने शानदार बल्लेबाजी दिखाई. मार्करम ने 74 और डुसेन 64 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होते ही साउथ अफ्रीका जल्दी अपने विकेट गिराता रहा. यासिर शाह (Yasir Shah) ने जबरदस्त गेंदबाजी की. उन्होंने तीन विकेट झटके. लेकिन सबसे शानदार था फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का विकेट. यासिर शाह (Yasir Shah) ने शातिर अंदाज में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को चलता किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

साउथ अफ्रीका 2 विकेट खोकर 185 रन बना चुका था. क्रीज पर मार्करम और फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाजी कर रहे थे. यासिर शाह की गेंद पिच पर काफी घूम रही थी. लेकिन यासिर शाह ने डु प्लेसिस को चकमा दे दिया. उन्होंने स्पिन न कराकर डु प्लेसिस को सीधी गेंद डाल दी, जो सीधे उनके पैड्स पर लगी और अंपायर ने आउट करार दे दिया. आउट होने के बाद वो हैरानी से पिच को देखने लगे. वो बिना डीआरएस लिए चले गए.

देखें Video:

Advertisement

ऐसा लग रहा था कि तीसरा दिन साउथ अफ्रीका के नाम रहेगा. क्योंकि एक विकेट जल्दी खोने के बाद एडिन मार्करम और रसी वेन डर डुसेन क्रीज पर टिक गए थे. मार्करम ने 74 और डुसेन 64 रन बनाए. उसके बाद पाकिस्तान को विकेट मिलना शुरू हो गया.

Advertisement

यासिर शाह ने पाकिस्तान को वापसी दिलाई. उन्होंने सबसे पहले रसी वेन डर डुसेन को आउट किया और फिर उन्होंने सबसे बड़े विकेट फाफ डु प्लेसिस का लिया. तीसरे दिन के खत्म होने तक साउथ अफ्रीका 4 विकेट खोकर 187 रन बना चुका है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?