Pak Vs SA 1st Test: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (Pakistan Vs South Africa) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. साउथ अफ्रीका 220 रन पर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. पाकिस्तान की तरफ से पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे नौमान अली (Nauman Ali) ने क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) को आउट किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
साउथ अफ्रीका तीन विकेट खोकर 133 रन बना चुका था. नौमान की गेंद पर क्विंटन डि कॉक ने शॉट मारने की कोशिश की. कॉक खिलाड़ी के ऊपर से चौका मारने की कोशिश में थे. लेकिन बॉल नीचे रह गई और इमरान बट्ट ने कैच पकड़ लिया. आउट होने के बाद डि कॉक खुद पर गुस्सा करते नजर आए. वो बैठकर नीचे की तरफ देखने लगे.
देखें Video:
साउथ अफ्रीका की तरफ से डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. पाकिस्तान समय-समय पर विकेट लेते रहे. यासिर अली ने 3 विकेट लिए. वहीं, शाहीन शाह अफरीदी और नौमान अली ने 2-2 विकेट लिए. साउथ अफ्रीका 220 रन बना सका.
उसके बाद पाकिस्तान के लिए भी काफी खराब बल्लेबाजी रही. पहले दिन पाकिस्तान 4 विकेट खोकर 33 रन बना सका. कोई पाकिस्तान बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा रन बना सका. साउथ अफ्रीका ने पहले दिन इमरान बट्ट, आबिद अली, बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी को आउट किया. एनरिच नोर्खिया और केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिए.