Pak Vs SA: मोहम्मद रिजवान ने कूदकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखता रह गया अफ्रीकी बल्लेबाज - देखें Video

Pak Vs SA 1st Test: कीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने शानदार अंदाज में डीन एल्गर (Dean Elgar) को आउट किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Pak Vs SA 1st Test: रिजवान ने कूदकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखता रह गया अफ्रीकी बल्लेबाज - देखें Video

Pakistan Vs South Africa: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच (Pak Vs SA 1st Test) कराची में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने शानदार परफॉर्म किया और साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर ले आए. यासिर शाह (Yasir Shah) की फिरकी ने जादू दिखाया, जिस पर अफ्रीकी बल्लेबाज फ्लॉप होते दिखे. चौथे दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों का दबदबा. मैच के तीसरे दिन, कीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने शानदार अंदाज में डीन एल्गर (Dean Elgar) को आउट किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

दूसरी ईनिंग में साउथ अफ्रीका 49 रन बना चुका था. यासिर शाह की गेंद पर एल्गर ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में चली गई. गेंद के आस-पास कोई खिलाड़ी नहीं था. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान हवा में उड़े और कैच को पकड़ लिया. जिसको देखकर एल्गर हैरान रह गए. 

देखें Video:

ऐसा लग रहा था कि तीसरा दिन साउथ अफ्रीका के नाम रहेगा. क्योंकि एक विकेट जल्दी खोने के बाद एडिन मार्करम और रसी वेन डर डुसेन क्रीज पर टिक गए थे. मार्करम ने 74 और डुसेन 64 रन बनाए. उसके बाद पाकिस्तान को विकेट मिलना शुरू हो गया.

यासिर शाह ने पाकिस्तान को वापसी दिलाई. उन्होंने सबसे पहले रसी वेन डर डुसेन को आउट किया और फिर उन्होंने सबसे बड़े विकेट फाफ डु प्लेसिस का लिया. तीसरे दिन के खत्म होने तक साउथ अफ्रीका 4 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे. 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?