Pak Vs SA: 1 मिनट के Video में देखें फवाद आलम का तूफान, छक्का जड़कर ठोक डाला शतक

Pak Vs SA 1st Test: फवाद आलम (Fawad Alam) ने 254 गेंद पर 109 रन बनाए. उन्होंने छक्का जड़कर शतक जड़ा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Pak Vs SA 1st Test: 1 मिनट के Video में देखें Fawad Alam का तूफान, छक्का जड़कर ठोक डाला शतक

Pak Vs SA 1st Test: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट (Pak Vs SA 1st Test) मुकाबला कराची (Karachi Test) में खेला गया था. दूसरा दिन पाकिस्तान के नाम रहा, फवाद आलम (Fawad Alam) ने शतक जड़ा और फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) ने 64 और अजहर अली (Azhar Ali) ने 51 रन बनाए. दूसरे दिन के खत्म होने तक पाकिस्तान 8 विकेट खोकर 308 रन बना चुका था. फवाद आलम (Fawad Alam) ने 254 गेंद पर 109 रन बनाए. उन्होंने छक्का जड़कर शतक जड़ा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

पाकिस्तान क्रिकेट ने एक मिनट और 39 सेकंड का वीडियो शेयर किया है. जहां फवाद आलम की पारी को दिखाया है. फवाद आलम उस वक्त क्रीज पर उतरे जब पाकिस्तान चार विकेट गंवा चुका था. उसके बाद फवाद ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 9 चौके और दो छक्के जड़े. उनकी पारी को खूब पसंद किया जा रहा है.

देखें Video:

Advertisement

पहले दिन पाकिस्तान के 4 विकेट गिर गए थे. दूसरे दिन पाकिस्तान ने शानदार परफॉर्म किया. 27 रन पर चार विकेट गिरने के बाद अजर अली और फवाद आलम ने शानदार बल्लेबाजी की. उसके बाद मोहम्मद रिजवान और फहीम अशरफ ने अच्छी बल्लेबाजी की. 

Advertisement

कगीसो रबाडा, एन्रिच नोर्खिया, लुंगी एंगुडी और केशव महाराज ने 2-2 विकेट मिले. पाकिस्तान फिलहाल 88 रन से आगे है.

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article