बाइक पर बैठा परिवार, रख लिया सामान, नहीं बची जगह फिर भी अपने डॉगी को साथ ले गया शख्स, यूजर्स बोले- दिल बड़ा होना चाहिए

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी पत्नी, 2 बच्चों और ढेर सारे लगेज के साथ बाइक पर कहीं जा रहा है. इस दौरान साथ में उसका पालतू कुत्ता भी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नहीं बची जगह फिर भी अपने डॉगी को साथ ले गया शख्स

बहुत से लोगों को कुत्ते बहुत पसंद होते हैं और अगर उन्हें थोड़ा प्यार दिया जाए तो बदले में वो इंसानों को और ज्यादा प्यार देते हैं. घर में रहने वाले पालतू कुत्ते काफी वफादार होते हैं और घर के सदस्यों के साथ रहते-रहते उनकी भाषा औ5र भावनाओं दोनों को ही समझने लगते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन कुत्तों के बहुत मज़ेदार और दिल को छू लेने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मालिक और उसके पालतू कुत्ते के बीच के गहरे प्यार को दिखाया गया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी पत्नी, 2 बच्चों और ढेर सारे लगेज के साथ बाइक पर कहीं जा रहा है. इस दौरान साथ में उसका पालतू कुत्ता भी है. जिसे उसने बाइक पर सबके बीच में बैठा लिया है. उसकी इस दिलदारी ने लोगों का दिल जीत लिया है और लोग ये वीडियो देखकर बहुत खुश भी हो रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @zorro_paws नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो के कैप्शन में लिखा है- दिल बड़ा होना चाहिए जेब नहीं. लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है और लोग वीडियो में दिख रहे शख्स की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-यह उन लोगों के लिए सबक है जो पैसे होते हुए भी बहाने बनाकर इन बच्चों को रोड पर छोड़ जाते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- कितने अच्छे लोग हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- ये सब इंसानों के बस की बात नहीं. चौथे यूजर ने लिखा- बड़े-बड़े घरों के अमीरों से अच्छे ये लोग हैं. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Dharali में तबाही का मंजर, हर्षिल का हेलीपैड बना विशाल झील! | Kachehri With Shubhankar Mishra | IMD
Topics mentioned in this article