वनमानुष को बाड़े में पड़ा मिला टूरिस्ट का चश्मा, तो लगाकर जबरदस्त स्टाइल में देने लगा पोज़, फिर चश्मे का किया ये हाल - देखें Video

क्या आपने कभी किसी जानवर को चश्मा लगाकर टशन मारते हुए देखा है. क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वनमानुष का मजेदार वीडियो (Orangutan video) वायरल हो रहा है, जिसमें वो चश्मा लगाकर स्टाइल मारते हुए नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वनमानुष को बाड़े में पड़ा मिला टूरिस्ट का चश्मा, तो लगाकर जबरदस्त स्टाइल में देने लगा पोज़

आमतौर पर लोग धूप से बचने के लिए चश्मे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग अब स्टाइल मारने के लिए चश्मा लगाकर घूमते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी किसी जानवर को चश्मा लगाकर टशन मारते हुए देखा है. अगर नहीं देखा तो अब देख लीजिए. क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वनमानुष का मजेदार वीडियो (Orangutan video) वायरल हो रहा है, जिसमें वो चश्मा लगाकर स्टाइल मारते हुए नजर आ रहा है.

वायरल हो रहे वनमानुष के इस वीडियो को लोलिता टेस्टु (Lolita Testu) नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक वनमानुष बाड़े में पड़े चश्मे को उठाता है और बड़े आरम से उसे पहन लेता है. हालांकि, उसमें चश्मा उल्टा लगाया है लेकिन स्टाइल वो इंसानों से भी बढ़कर मार रहा है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो चश्मा पहनकर पोज दे रहा है.

देखें Video:

कुछ ही देर में वो चश्मा निकालकर देखने लगता है. फिर वो चश्मे को दोबारा लगाता है, लेकिन इस बार वो चश्मा सीधा लगाता है. उसके साथ उसका एक बच्चा भी है, जो उसकी हरकतों को ध्यान से देख रहा है. कुछ ही देर बाद आप देखेंगे कि वनमानुष का जब चश्मे से मन भर जाता है, तो वो उसे बड़ी तेजी से काफी दूर फेंक देता है.

लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वीडियो को अबतक 30 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और वनमानुष के टशन की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Kulgam Terror Attack: कुलगाम में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों की जवाबी फ़ायरिंग