इस तस्वीर में तेंदुए के साथ है उसका बच्चा, बताइए फोटो में तेंदुए के बच्चे का मुंह कहां है ?

इस तस्वीर में एक तेंदुए नजर आ रहा है, उसके साथ उसका बच्चा भी है, लेकिन वो नजर नहीं आ रहा. आपको बताना है कि उसके बच्चे का मुंह फोटो में कहां है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस तस्वीर में तेंदुए के साथ है उसका बच्चा, बताइए फोटो में तेंदुए के बच्चे का मुंह कहां है ?

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें लोग दिमाग लगाकर थक गए हैं, फिर भी जवाब देने में सफल नहीं हो पाए. इस तस्वीर में एक तेंदुए नजर आ रहा है, उसके साथ उसका बच्चा भी है, लेकिन वो नजर नहीं आ रहा. आपको बताना है कि उसके बच्चे का मुंह फोटो में कहां है. अगर आपने इस तस्वीर में छिपे तेंदुए के बच्चे के मुंह को ढूंढ निकाला तो यकीनन आपका दिमाग और आपकी नजरें दोनों ही तेज हैं. अबतक काफी लोग इस तस्वीर में अपना दिमाग लगा चुके हैं, लेकिन अपनी कोशिश में सफल नहीं हुए.

देखें Photo:

फोटो में जो तेंदुए का बच्चा छिपा हुआ है उसका रंग पेड़ के बीच थोड़ा ओझल सा दिख रहा है. इसलिए काफी बारीकी से देखने के बाद भी आपको तेंदुए के बच्चे का मुंह ढूंढने में काफी मुश्किल होगी. पहली नजर में जब आप देखेंगे तो फोटो में तेंदुए के बच्चे की सिर्फ ही नजर आ रही है. कई लोगों को ये बेहद ही आसान काम लग रहा होगा. लेकिन जब आप इस फोटो पर गौर करेंगे, तब जाकर मालूम होगा कि ये इतना भी आसान नहीं था.

Advertisement

आप फोटो को बहुत ध्यान से देखेंगे तो पेड़ के बीच में कही तेंदुए का बच्चा नजर आ जाएगा. इसे ही आपको ढूंढना है. इस फोटो को मोहन थोमस नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. कई लोग इसमें से तेंदुए के बच्चे को खोजकर उस जगह को मार्क कर रहे हैं. इस फोटो पर लगातार कमेंट भी आ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Saif Ali Khan चाकू कांड पर क्या बोले Bhagwant Mann? NRI Punjabi ने कहां किया मर्डर?
Topics mentioned in this article