किसका है ये सिर, पहेली को सुलझाने में लोगों के छूटे पसीने

अगर आप की भी नजरें बाज सी तेज हैं, तो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस पजल को हल कर के दिखाएं. बहुत कम ही लोग दे पाए हैं इसका सही जवाब.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
इस फोटो में दिख रहा है किसका सिर, उस्ताद हैं तो सुलझा कर दिखाइए ये गुत्थी

सोशल मीडिया आजकल एंटरटेनमेंट का नया अड्डा बन गया है. यहां रोज नए-नए दिलचस्प पोस्ट दुनिया को हैरत में डाल देते हैं. वहीं कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे मजेदार पजल आ जाते हैं कि, यूजर हैरान और परेशान हो जाते हैं. ऐसी ही एक दिलचस्प और मजेदार फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है, जिसके पजल को सॉल्व करने में लोगों को पसीना आ रहा है. आपको बता दें कि, आजकल सोशल मीडिया पर पजल हल करने का काफी दौर चल पड़ा है और लोग इनका जवाब ढूंढने के लिए अपने दिमाग के घोड़े भी दौड़ा रहे हैं. चलिए जानते हैं क्या है सवाल और कहां छिपा है इसका जवाब.

यहां देखें पोस्ट

गाय दो, सिर एक? क्या है ये माजरा 

इस पजल को इंस्टाग्राम पर अनसीन इल्यूजन नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और फोटो में दो गाय दिख रही हैं. दोनों आमने-सामने बिल्कुल सट कर खड़ी हैं, लेकिन मजेदार बात ये है कि, फोटो में सिर एक ही गाय का दिख रहा है. अब पोस्ट करने वाले ने सवाल पूछा है कि, सामने दिख रहा सिर आखिर किस गाय का है. इस पजल को हल करने में लोगों को खूब मजा आ रहा है. ध्यान से देखने के बाद भी लोग जवाब खोज पाने में नाकाम हो रहे हैं कि, क्योंकि कभी सिर ए का लगता है तो कभी सिर बी का लगता है. ऐसे में यूजर कंफ्यूज होने के साथ साथ मजे भी ले रहे हैं. 

Advertisement

सिर का मालिक कौन 

इस पोस्ट को काफी लोगों ने पसंद किया है और लोग जवाब भी दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इस सिर को ए का बताया है, तो कई लोग इसे बी का सिर बता रहे हैं. कुछ लोगों ने तो हद ही कर डाली है और कमेंट में लिखा है कि, दोनों का सिर है. फिलहाल इसको सुलझा पाना मुश्किल लग रहा है. अगर आपको इस फोटो का जवाब मिल गया है, तो आप बेहिचक अपनी समझदारी दिखा सकते हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने पोस्ट  में ये भी लिखा है कि, इसमें एक गाय है और एक बुल है और ये सिर बुल का है. तो चलिए अब हम आपको जवाब बता देते हैं. अगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे, तो आपको समझ आ जाएगा कि, B कलर वाली गाय से सिर का कलर मैच कर रहा है, यानि कि जवाब बी भी हो सकता है. 

Advertisement

ये भी देखें- बर्थडे ब्वॉय अर्जुन कपूर ने पैपराजी को दिया केक, कहा - आने के लिए धन्यवाद

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर