तस्वीर में कहीं छिपा बैठा है एक कुत्ता, उस्ताद हैं तो 10 सेकंड में ढूंढ निकालें

Puzzle Challenge: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल आंखों और दिमाग को चैलेंज करने वाला गेम ऑप्टिकल इल्यूजन लोगों को उलझा रहा है, जिसमें छिपे एक डॉगी को ढूंढने में लोगों का दिमाग का चकरा रहा है. क्या आपको दिखा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
क्या 10 सेकंड में ढूंढ पाएंगे तस्वीर में छिपा डॉगी.

Can You Find The Hidden Dog In This Image: कई बार एक छोटी सी पहेली आपके बोरिंग दिन को इंटरेस्टिंग बना सकती है. पजल को सॉल्व करने के चैलेंज से लेकर दिमाग लगाने तक हर चीज दिलचस्प होती है. अगर आप भी इन पहेलियां को सुलझाने में माहिर हैं, तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही पज़ल लेकर आए हैं, जिसका जवाब ढूंढने में आप के पसीने छूट जाएंगे. दरअसल, हम आपके साथ एक ऐसी तस्वीर शेयर करने जा रहे हैं, जो बिखरे हुए एक कमरे की है, जिसमें से आपको एक छिपे हुए कुत्ते को ढूंढ निकालना है.

यहां देखें पोस्ट 

I was frantically looking for my dog for 10 minutes.
by u/shetarp429 in aww

15 सेकंड में ढूंढ निकालना है तस्वीर में छिपा कुत्ता

रेडिट पर शेयर की गई इस तस्वीर में देखकर आपको सब कुछ बिखरा-बिखरा नजर आ रहा होगा. जमीन पर सामान बिखरा हुआ है, तो बिस्तर और ब्लैंकेट व अन्य सामान पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. इस तस्वीर का चैलेंज ये है कि, आपको इसमें से छिपे हुए कुत्ते को ढूंढ कर निकालना है. थोड़ा दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और अपनी पैनी नजरों से डॉगी को ढूढ़ने की कोशिश कीजिए. अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो चलिए हम आपकी मदद कर देते हैं. तस्वीर में जो बिस्तर नजर आ रहा है कुत्ता उसके कंबल के नीचे छिपा हुआ है. गौर से देखेंगे तो तस्वीर में कुत्ते की नाक दिखाई दे रही है. 

 नेटिजंस बोले- क्या जानबूझकर खेल खेल रहा है डॉगी 

सोशल मीडिया पर हालांकि इस पोस्ट को कुछ साल पहले शेयर किया गया था, लेकिन एक बार फिर यह चैलेंज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस पोस्ट को 21 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लगातार लोग इस पर कमेंट भी कर रहे है. एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'ओह प्यारी सी छोटी सी नाक.' तो दूसरे ने लिखा कि, 'क्या ये जानबूझकर छिपने का खेल खेल रहा है.' तो एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा कि, 'मेरी कारगी भी ऐसा ही करती है.' एक ने लिखा कि, 'मैं 10 मिनट से डॉग को ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं, पर कर ही नहीं पाया.'

Advertisement

ये भी देखें- मलाइका अरोड़ा, मौनी रॉय और कार्तिक आर्यन एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत