Valentine वीक पर घूमने जाने का है प्लान? IFS ऑफिसर ने शेयर की पुरी के इन Golden Beach की तस्वीरें

हाल ही में IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया पर फूलों से ढके पुरी (ओडिशा) के दो सुनहरे समुद्र तटों की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

फ़रवरी की हसीन मौसम और वैलेंटाइन वीक यूं तो ज्यादातर लोगों के लिए काफी स्पेशल होता है. इस मौसम में ही ज्यादातर प्यार के पक्षियों को रोमांटिक और खूबसूरत जगह पर घूमते देखा जाता है. ज्यादातर लोग वैलेंटाइन वीक पर घूमने के लिए खूबसूरत और दिल जीत लेने वाली जगहों का प्लान बनाते नजर आते हैं. हाल ही में IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया पर फूलों से ढके पुरी (ओडिशा) के दो सुनहरे समुद्र तटों की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

यहां देखें पोस्ट

ओडिशा पर्यटन के अनुसार, पुरी के गोल्डन बीच को 2020 में पहली बार ब्लू-फ्लैग का दर्जा दिया गया था. ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन उन समुद्र तट को दिया जाता है, जो सबसे ज्यादा साफ व स्वच्छ होते हैं. इस टैग को पाने के लिए बीच को 33 मानदंडों पर खरा उतरना होता है, जिसमें पर्यावरण, शैक्षिक, सुरक्षा जैसे एफईई द्वारा निर्धारित कई मानदंड हैं. भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुशांत नंदा ने ओडिशा के दो सुनहरे समुद्र तटों की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर @susantananda3 पर अपने हैंडल से शेयर की हैं, जो यूजर्स को खूब पसंद आ रही हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि गोल्डन बीच को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन मिला हुआ है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'फूलों के बीच'...पुरी में दो सबसे स्वच्छ और सबसे शांत समुद्र तट हैं- गोल्डन और नीलाद्री.' इन तस्वीरों को 16.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 6 सौ लोगों ने इन तस्वीरों को लाइक किया है. इन तस्वीरों को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gujarat के Porbandar में Coast Guard का Helicopter Crash, 3 लोगों की मौत की खबर | Breaking News