बाप रे बाप, रातोंरात लड़के की एक आंख गायब हो गई, गहरी नींद में सोया था, सुबह जगा तो नहीं थी आंख

माइक 7 साल से कॉन्टैक्ट लेंस लगाता आ रहा है. कॉन्टैक्ट लेंस लगाने वालों को सोते समय कॉन्टैक्ट लेंस खोलना होता है, मगर माइक ने ऐसा नहीं किया. स्थिति ये हुई कि परजीवी ने उसकी आंखें खा ली. कुछ परजीवी या पैरासाइट्स ऐसे होते हैं, जो शरीर के अंगों को खाते हैं. ऐसे में माइक की आंखें इसी स्थिति में चली गई.

Advertisement
Read Time: 15 mins

OMG News: सोचिए रात में हम सोते हैं और जब सवेरे उठते हैं और पता चलता है कि हमारे शरीर का एक अंग मौजूद नहीं है तो फिर कैसा महसूस होगा?  बुरा लगेगा. ठीक एक ऐसा ही मामला 21 साल के एक लड़के के साथ हुआ है. रात में जब ये लड़का (A man lost vision in one eye due to a rare flesh-eating parasite ) गहरी नींद में सोया था तभी इसके साथ कुछ ऐसा हो गया कि ये भी हैरान हो गया. दरअसल, इसकी एक आंख कीड़े ने खा लिए. ख़बर के अनुसार, यह मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है.  21 साल के युवक Michael Krumholz रात में सोया था, जब जगा तो पता चला कि उसकी एक आंख नहीं है.

परजीवी ने आंख खा लिए

माइक 7 साल से कॉन्टैक्ट लेंस लगाता आ रहा है. कॉन्टैक्ट लेंस लगाने वालों को सोते समय कॉन्टैक्ट लेंस खोलना होता है, मगर माइकल ने ऐसा नहीं किया. स्थिति ये हुई कि परजीवी ने उसकी आंखें खा ली. कुछ परजीवी या पैरासाइट्स ऐसे होते हैं, जो शरीर के अंगों को खाते हैं. ऐसे में माइक की आंखें इसी स्थिति में चली गई.

सुबह होने पर जब माइकल उठा तो उसे दर्द हुआ. दर्द बर्दाश्त से बाहर था. ऐसे में माइक ने तय किया कि वो डॉक्टर से सलाह लेगा. डॉक्टर ने जब आंखें देखी तो हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि माइकल की एक आंख को पैरासाइट ने खा लिया है. पहले तो माइक कि वोश्वास नहीं हुआ, फिर वो कई चिकित्सों से मिला. जवाब एक ही मिला. ऐसे में वो बेचारा इस बात को स्वीकार कर लिया कि उसकी एक आंख पैरासाइट ने खाया है.

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जब हम कॉन्टैक्ट लेंस लगाते हैं, तो हमें जलन या खुजली होती है. ऐसे में नियम के अनुसार, हमें 3-4 घंटे में कॉन्टैक्ट लेंस खोलना होता है. सोते वक्त हमें हर हाल में लेंस खोलना होता है.

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi ने रखी देश के सबसे बडे बंदरगाह की आधारशिला | 100 DAYS OF MODI 3.0